जयस प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार पंहुचा सलाखों के पीछे
Ratlam : मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के विधानसभा क्षेत्र से जयस प्रत्याशी के रूप में अपनी उम्मीदवारी घोषित करने वाले कमलेश्वर डोडियार ने आपराधिक प्रकरण में बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया।जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।बता दें कि आरोपी डोडियार ने दुष्कर्म के प्रकरण में जमानत होने के बाद गवाह को धमकाया था।जिसकी रिपोर्ट सरवन थाने में हुई थी।
गवाह को धमकाने के प्रकरण में आरोपी डोडियार ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।कमलेश्वर की और से उसके एडवोकेट आटोरिया ने मंगलवार को नगर के कोर्ट में आत्मसमर्पण का आवेदन प्रस्तुत किया था।
न्यायिक दंडाधिकारी नितिन सोनी ने डोडियार के आवेदन पर सरवन पुलिस से प्रतिवेदन मांगा था।और सरवन पुलिस से प्रतिवेदन प्राप्त होने पर बुधवार को डोडियार को आत्मसमर्पण करने की अनुमति दे दी।न्यायालय के आदेश पर सरवन पुलिस ने कमलेश्वर की गिरफ्तारी लेते हुए न्यायालय में पेश किया। कमलेश्वर के खिलाफ सरवन थाने में दुष्कर्म के प्रकरण के गवाह को धमकाने पर धारा 294,506,195 और 195 (क) के तहत प्रकरण दर्ज किया था।इसी मामले में कमलेश्वर में चुनाव पूर्व सरेंडर किया हैं।कमलेश्वर की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया था।लेकिन प्रकरण सेशन ट्रायल होने के कारण जमानत आवेदन निरस्त कर दिया और कमलेश्वर को जेल भेज दिया।