Mumbai Fire: मुंबई की एक बिल्डिंग में भीषण आग से 7 की मौत, 45 घायल,5 की हालत गंभीर

335

Mumbai Fire: मुंबई की एक बिल्डिंग में भीषण आग से 7 की मौत, 45 घायल,5 की हालत गंभीर

मुंबई: मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक बिल्डिंग में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में अभी तक 45 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से बताया गया है कि पांच लोगों की हालत गंभीर है। 35 लोगों को का इलाज चल रहा है और चार घायलों को छुट्टी दे दी गई है।

बताया गया है कि देर रात करीब 3:00 बजे गोरेगांव की जय भवानी नाम की बिल्डिंग में यह आग लगी जिसे दमकल विभाग की तरफ से लेवल दो घोषित किया गया है। आग के कारण कई चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए। बिल्डिंग में आग लगने के बाद धुए का गुबार काफी ऊंचाई तक दिखाई देता रहा।

*लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू*

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में आग कैसे लगी, इसके बारे में अभी कुछ भी अनुमान लगाना गलत होगा. हालांकि, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. बचाव टीम ने इमारत में मौजूद अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया है. कुछ लोग फंसे हुए हैं, उन्हें भी बाहर निकाल लिया जाएगा.

*5 लोगों की हालत गंभीर*

बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आए 45 लोगों में से 7 की मौत हो गई. वहीं, 5 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की एक टीम सभी घायलों के इलाज में जुटी हुई है. वहीं, मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सोसाइटी में सन्नाटा पसर गया है. स्थानीय लोग घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. इमारत में रह रहे कुछ लोगों से बात भी की गई है.