बिजली कर्मियों की हड़ताल, सरकार ने एस्मा लगाया

434

बिजली कर्मियों की हड़ताल, सरकार ने एस्मा लगाया

 

Bhopal: MP के 70 हजार बिजलीकर्मियों की हड़ताल .. न फॉल्ट सुधारेंगे, न शिकायतें दूर होंगी; 52 हजार पेंशनर्स भी करेंगे इस दौरान प्रदर्शन…

 

विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के 70 हजार बिजलीकर्मी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। पेंशन, ट्रांसफर, इंश्योरेंस समेत 8 मांगों को लेकर वे ड्यूटी नहीं करेंगे। उधर सरकार ने ऊर्जा विभाग के आग्रह पर बिजली कर्मियों पर एस्मा लागू कर दिया है।

Untitled 4

 

चूंकि, राज्य सरकार को यह समाधान हो गया है कि लोकहित में यह आवश्यक तथा समीचीन है कि नीचे दी गई अनुसूची में विनिर्दिष्ट की गई सेवाओं में कार्य करने से इंकार करने का प्रतिषेध किया जाए;

 

Untitled 5

अतएव, मध्यप्रदेश अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विछिन्नता अधिनियम, 1979 (क्रमांक 10 सन् 1979) की धारा 4 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार, एवद्द्द्वारा दर्शाई अनुसूची में विनिर्दिष्ट अत्यावश्यक सेवाओं में कार्य करने से इंकार किए जाने का आदेश जारी दिनांक से तीन माह की अवधि के लिए प्रतिषेध करती है:-

 

ऊर्जा विभाग के अधीनस्थ सभी छः विद्युत कंपनियाँ यथा एम. पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर, म. प्र. पूर्व मध्य / पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर भोपाल इंदौर एवं म. प्र. पावर ट्रांसमिशन /जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के नियमित एवं संविदा कर्मचारियों तथा बाह्य स्त्रोत सेवा प्रदाना एजेंसियों के माध्यम से नियोजित कार्मिकों की सेवायें,