Dinesh Khara: SBI के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल एक साल के बढ़ा, MD का कार्यकाल भी बढ़ाया गया

381
Dinesh Khara

Dinesh Khara: SBI के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल एक साल के बढ़ा, MD का कार्यकाल भी बढ़ाया गया

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने SBI के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल अगले साल तक यानी अगस्त 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है.

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की कमान फिलहाल इसके मौजूदा चेयरमैन दिनेश खारा के हाथ में ही रहेगी.

खारा की नियुक्ति 7 अक्टूबर 2020 को तीन साल के लिए हुई थी और 7 अक्टूबर 2023 को उनकी कार्यकाल खत्म हो रहा था लेकिन इसे अगस्त 2024 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है. नियमों के मुताबिक एसबीआई के चेयरमैन पद को 63 साल की आयु तक रखा जा सकता है. दिनेश खारा अगले वर्ष 63 साल के हो जाएंगे.

बता दें कि अरुंधती भट्टाचार्य के बाद खारा दूसरे अध्यक्ष है जिनका कार्यकाल 1 वर्ष के लिए बढ़ाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक के MD अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल भी 2 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।