Congress MLA sentenced to one year: MP में कांग्रेस MLA विपिन वानखेड़े को कोर्ट ने दी एक साल की सजा
भोपाल. MP में कांग्रेस के MLA विपिन वानखेड़े को एमपी एमएलए कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े की मुश्किल बढ़ गयी है.
बताया गया है कि यह मामला 2011 का है जब छात्र संघ चुनाव और अन्य मांगों को लेकर वानखेड़े ने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव किया था. मामले में कांग्रेस विधायक समेत कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस केस में अदालत ने विपिन वानखेड़े और अन्य को एक साल की सजा और 2 हजार रुपए का अर्थदंड सुनाया है।
कोर्ट के फैसले पर विधायक विपिन वानखेड़े ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें न्यायालय का फैसला स्वीकार है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लेकिन पुलिस प्रशासन ने सरकार के दबाव में जो धाराएं लगाई वह निराधार हैं. विधि विशेषज्ञों से राय लेकर आगे की कार्रवाई करूंगा और छात्र हितों की लड़ाई लगातार जारी रहेगी।