हाइवे किनारे धूप सेंकते मिला अजगर, वन विभाग से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

276

हाइवे किनारे धूप सेंकते मिला अजगर, वन विभाग से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के अलीपुरा वन क्षेत्र अंतर्गत करारागंज गांव में झाँसी खजुराहो फोर लाइन किनारे घूप सेंकते हुए लगभग 10 से 12 फ़ीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। जहां अजगर को देखने ग्रामीणों की भीड़ मच गई। सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर अजगर को बड़ी झाल/बोरी में डालकर ले गई और अलीपुरा के जंगल में छोड़ दिया।

अलीपुरा वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर मुरलीधरन रैकवार ने बताया कि यह मादा अजगर है जिसकी लम्बाई 10 से 12 फ़ीट के लगभग है। जिसको वन विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वा दिया है। यहां बता दें कि क्षेत्र में पहले भी अजगर मिल चुके हैं। जिनका रेस्क्यू कर जंगलों में इसी तरह छोड़ा गया है।