Weather Update: बादलों का दौर के आने का सिलसिला तेज,इस बार जल्दी आएगी ठंड

309

Weather Update: बादलों का दौर के आने का सिलसिला तेज,इस बार जल्दी आएगी ठंड

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत के शीर्ष पर पश्चिमी विक्षोभ (बादलों का दौर) के आने का सिलसिला तेज हो गया है। ऐसा लगता है कि भारत में ठंड का प्रभाव जल्दी ही शुरू होने की संभावना है। इसका कारण है भारत की पश्चिम दिशा से विक्षोभ यूक्रेन, जॉर्जिया, तुर्की से चलकर तेजी से भारत के शीर्ष कजाकिस्तान से गुजरते हुए पूर्व दिशा की ओर जा रहा है। इन हवाओं के नीचे होते ही बारिश का सिलसिला उत्तर भारत में शुरू हो जाएगा।

 

अभी पश्चिमी हवाओं के चलते भारत के कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में बादल बारिश की संभावना की स्थिति पैदा हुई थी, जो कल से फिर बनेगी।

संभावना यह है कि अगले 10 दिनों में भारत के उत्तर, उत्तर पश्चिम और मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में बारिश की संभावनाएं हो सकती है। इसके असर से न्यूनतम पारा में तेजी से उतार आएगा। इधर दक्षिण में तमिलनाडु केरल और कर्नाटक में बारिश की स्थिति बन रही है, जबकि भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में अब बारिश का जोर कम पड़ता जा रहा है।