Services Handed Over to EC : DGP और अधीनस्थ अफसरों की सेवाएं चुनाव आयोग को सौंपी!
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राजपत्र में इस आशय की अधिसूचना प्रकाशित!
Bhopal : विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के मकसद से राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और उनके अधीनस्थ अधिकारियों को विधिवत निर्वाचन आयोग के अधीन घोषित कर दिया गया। गृह विभाग की ओर से सोमवार को राजपत्र में विधिवत अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई।
इसमें कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए डीजीपी और उनके अधीनस्थ अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भारत निर्वाचन आयोग को सौंप दिया गया है। यह कदम शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से किया गया।
राज्य में सभी 230 सीटों के लिए मतदान 17 नवंबर को और मतगणना 3 दिसंबर को होना है राज्य में चुनाव संबंधी अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होते ही नामांकन पत्र दाखिले का कार्य प्रारंभ हो जाएगा जो 30 अक्टूबर तक चलेगा। अगले दिन 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 नवंबर तक आवेदक नाम वापस ले सकेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में चुनाव के उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी। राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा का काम पहले ही शुरू कर दिया है।