अर्न्तराज्यीय चेक पोस्ट में अर्धरात्रि को चेकिंग,नगद राशि 4लाख 35 हजार एफएसटी टीम ने किए जप्त

337

अर्न्तराज्यीय चेक पोस्ट में अर्धरात्रि को चेकिंग,नगद राशि 4लाख 35 हजार एफएसटी टीम ने किए जप्त

अनूपपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सतर्कता के चलते जिले के बॉर्डर एरिया में चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं जहां प्रशासन के अमले द्वारा सघन व प्रभावी जांच की कार्रवाई की जा रही है.

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व वाली एफएसटी टीम रामनगर द्वारा चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा के रामनगर चेक पोस्ट में दो पहिया वाहन से दो अलग-अलग लोगों से 4 लाख35 हजार 340 रुपये नगद राशि पाये जाने पर जप्त कर मौका पंचनामा बना मामले की जांच की जा रही .बताया गया है कि 86 कोतमा विधानसभा क्षेत्र की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा मरवाही निवासी श्री दुर्गेश केवट से 86 हजार 960 रुपए तथा मनेन्द्रगढ निवासी श्री दीपक अयंगर से 3लाख 48हजार 480 रुपए की नगद राशि की जप्ती की गई है जप्त की गई राशि को जिला कोषालय अनूपपुर में जमा कराया गया