राजस्थान विधान सभा के लिए मतदान तिथि में परिवर्तन,अब 23 नवंबर को नही पड़ेंगे वोट, जानिए नई तिथि 

465
अपराधी राजा या सेवक - सुधार की अनंत यात्रा अब भी जारी

राजस्थान विधान सभा के लिए मतदान तिथि में परिवर्तन,अब 23 नवंबर को नही पड़ेंगे वोट, जानिए नई तिथि 

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

नई दिल्ली। राजनीतिक और जनता के भारी दबाव में भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में मतदान तिथि में परिवर्तन कर दिया है । प्रदेश में अब सभी 200 विधान सभा सीटों पर एक साथ 23 नवंबर के बजाय 25 नवंबर को वोट पड़ेंगे।

 

पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और पाली सांसद पीपी चौधरी ने 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी का त्यौंहार होने के कारण प्रदेश में लाखों की संख्या में विवाह समारोह होने के कारण मतदान प्रतिशत पर गहरा असर पड़ने की आशंका जताते हुए निर्वाचन आयोग से मतदान तिथि को बदलने की माँग की थी। चौधरी ने बक़ायदा भारत निर्वाचन आयोग का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को बुधवार सवेरे ही एक पत्र भेजा था।

चुनाव आयोग ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए राजस्थान के लिए मतदान तिथि में तत्काल परिवर्तन कर दिया।

 

निर्वाचन आयोग ने चुनाव अधिसूचना जारी करने के समय 30 अक्टूबर तथा 6 नवंबर तक नामांकन भरने एवं 7 नवम्बर को नामांकन पत्रों की छटनी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर में कोई परिवर्तन नही कर उसे यथावत रखा है। सिर्फ़ मतदान की तिथि को बदल कर

उसे 23 नवंबर से बढ़ा कर 25 नवंबर कर दी है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को ही होगी तथा 5 दिसंबर तक चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो जायेंगी।

 

पाली सांसद पीपी चौधरी ने निर्वाचन विभाग का मतदान तिथि को बदलने के लिए आभार जताया है।