Excise Proceedings : आबकारी की कार्यवाही में 4 लाख से ज्यादा की सामग्री जब्त!

महू के कई इलाकों में विभाग ने अवैध शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार!

669

Excise Proceedings : आबकारी की कार्यवाही में 4 लाख से ज्यादा की सामग्री जब्त!

Indore : विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता लगते ही आबकारी विभाग के विभिन्न उड़नदस्तों ने अवैध मदिरा बनाने, बेचने और परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी। सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप खंडाते के नेतृत्व में बुधवार को महू के आबकारी स्टाफ, पलासिया, काछी मोहल्ला की टीमों ने महू के विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की। महू के पत्थर नाला, आम्बा चंदन, बंजारी, भोंडिया तालाब, गोपालपुरा और अन्य स्थानों पर दबिश दी। एक अन्य कार्यवाही में एक शराब तस्कर को पकड़ा गया।

आज मारे गए 15 छापों में आबकारी अधिनियम के तहत मामले पंजीबद्ध किए गए। इसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किए गए। कुल 300 लीटर हाथ भट्टी में बनी मदिरा और 10 बल्क लीटर देशी मदिरा जब्त की गई। कार्यवाही के दौरान 3000 किलो महुआ लहान का सैंपल लेकर उसे मौके पर नष्ट किया गया। मदिरा, महुआ लहान व जब्त सामग्री का बाज़ार मूल्य लगभग 3,62000 रुपए है।

शराब तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही
बुधवार को ही मिली सूचना के आधार पर मनोहर खरे ने कार्यवाही करते हुए बाम्बे हास्पिटल चौराहा के समीप रिग रोड पर घेराबंदी कर एक होंडा स्टनर (एमपी 09 एमएस 0373) को पकड़ा। कार में दो थैलों मे 144 केन मांउटस-6000 बीयर (72 बल्क लीटर) विदेशी मदिरा बीयर जब्त की गई। मौके से शातिर शराब तस्कर विक्रम जैन पिता मुकेश जैन को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। जब्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 55000 रुपए है। प्रकरण में विवेचना जारी है तथा गिरफ्तार आरोपी से मदिरा के स्रोत एवं तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।