2 Collectors and 2 SP Removed: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शासन ने दो कलेक्टरों और दो एसपी को हटाया

2404

2 Collectors and 2 SP Removed: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शासन ने दो कलेक्टरों और दो एसपी को हटाया

 

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज निर्वाचन आयोग के निर्देश पर खरगोन और रतलाम के कलेक्टर को हटा दिया है।

खरगोन के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को उपसचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है। इन दोनों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना प्रभार जिले में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सोपते हुए नवीन पदस्थापना में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

 

इसी प्रकार जबलपुर के एसपी तुषार कांत विद्यार्थी और भिंड के एसपी मनीष खत्री को भी हटा दिया गया है। इन दोनों को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

 

*यहां देखिए राज्य शासन द्वारा जारी आदेश*

IMG 20231011 WA0130 IMG 20231011 WA0129