Voter Awareness Campaign: इंदौर में मतदाता जागरूकता का अनूठा कार्यक्रम,लिया जा रहा है दिव्यांगो का भी सहयोग

412

Voter Awareness Campaign: इंदौर में मतदाता जागरूकता का अनूठा कार्यक्रम,लिया जा रहा है दिव्यांगो का भी सहयोग

इंदौर: जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए दिव्यांगो का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री अजय भादू, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन, संभाग आयुक्त श्री मालसिंह तथा कलेक्टर श्री इलैयाराजा टी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगों ने अनूठे तरीके मतदान करने की अपील की। दिव्यांगों ने तिपहिया वाहनों पर सवार होकर वाहन रैली निकाली। उन्होंने नागरिकों को संदेश दिया कि वह मतदान अवश्य करें।

इस मौके पर अतिथियों ने ब्रेल लिपि में मतदान करने के संदेश और अपील का विमोचन किया। साथ ही अतिथियों ने दिव्यांगों द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में तैयार चित्र और कोटेशन का अवलोकन भी किया। मूकबधिर युवाओं ने सांकेतिक भाषा में मतदान की अपील की।