Minor IAS Reshuffle in Tamilnadu: IAS अधिकारियों के तबादले, 3 जिलों के कलेक्टर बदले गए

558
CG News
Shortage of IAS Officers

Minor IAS Reshuffle in Tamilnadu: IAS अधिकारियों के तबादले, 3 जिलों के कलेक्टर बदले गए

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने कुछ IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। तिरुवलूर जिले के कलेक्टर एल्बी जॉन वर्गीज को अब मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन चेन्नई का MD बनाया गया है। करूर के कलेक्टर टी प्रभु शंकर अब तिरुवलूर के कलेक्टर होंगे।

एम थंगवेल ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर World Bank Projects को करूर का कलेक्टर बनाया गया है। थूथुलकुडी के कलेक्टर के सेंथिल राज को स्टेट इंडस्ट्रीज प्रमोशन कॉरपोरेशन का MD बनाया गया है। जी लक्ष्मीपति सब कलेक्टर चैंगलपट्टू को अब थूथुलकुडी का कलेक्टर बनाया गया है।

के वीर राघव राव कमिश्नर एंप्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग को कमिश्नर टेक्निकल एजुकेशन और इ सुंदरवल्ली को एमडी SIPC को कमिश्नर एंप्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग बनाया गया है।