NADA’s New DG: MP कैडर के IAS अधिकारी बने DG नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी
नई दिल्ली:भारतीय प्रशासनिक सेवा में मप्र कैडर के 2012 बैच के अधिकारी आशीष भार्गव को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी NADA का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है।
इस पद पर उनकी नियुक्ति 9 नवंबर 2026 तक की गई है। बता दें कि आशीष भार्गव केंद्र सरकार में कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय में सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत उप सचिव के रूप में पदस्थ हैं। अब उनका यह कार्यकाल कम कर उन्हें नई नियुक्ति प्रदान की गई है जो उप सचिव लेवल की ही है।