When Collector Deposited his Gun: जब कलेक्टर ने पुलिस स्टेशन पहुंच जमा कराई अपनी बंदूक

भिंड जिले में 23 हजार से अधिक शस्त्र जमा करवाना बड़ी चुनौती

670

When Collector Deposited his Gun: जब कलेक्टर ने पुलिस स्टेशन पहुंच जमा कराई अपनी बंदूक

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: चुनाव आचार संहिता लगते ही मध्यप्रदेश सहित भिण्ड जिले में भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। लेकिन भिण्ड में शस्त्र जमा करना एक बड़ी चुनौती रहती है क्योंकि यहां पर 23 हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथियार हैं।

ऐसे में भिण्ड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा भी रविवार को सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर अपनी 12 बोर की बंदूक जमा करवाई गई। कलेक्टर को बंदूक के साथ कोतवाली परिसर में देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। क्योंकि अमूमन जिला निर्वाचन अधिकारी को बंदूक जमा करवाते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन जनता को संदेश देने के लिए वे खुद बंदूक जमा करने सिटी कोतवाली पहुंच गए और विधिवत अपनी बंदूक जमा कराई। ताकि अन्य लोग भी समय पर अपनी बंदूकें जमा करें।

कलेक्टर ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए हथियार जमा किया जाना बहुत जरूरी है। लेकिन हथियार जमा कराए जाने का आदेश निकालने के बाद भी अभी तक सभी लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं कराए हैं, ऐसे में वह सभी शस्त्र लाइसेंस धारियों को चाहिए कि सभी अपने हथियार थानों में जमा करवाएं अन्यथा हथियार लाइसेंसों के निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने फोन पर बताया कि संभवतः दशहरा पूजन की वजह से लोग हथियार जमा नहीं करवा रहे हैं लेकिन सभी को नामांकन से पहले अपने शस्त्र जमा करवाने चाहिए। क्योंकि आचार संहिता लागू हो चुकी है और चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जा सकती। अगर लोगों ने कोताही बरती तो शस्त्र लाइसेंस तो निलंबित किये ही जायेंगे, साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि अक्सर लोग अंतिम समय पर बंदूकें जमा करने पहुंचते हैं ऐसे में यहां पर हथियार जमा करने के लिए पुलिस थानों में लंबी लाइन लग जाती हैं। साथ ही हथियारों से पुलिस थानों के कमरे भर जाते हैं। लेकिन शनिवार तक महज 8 हजार हथियार जमा हुए हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, संजीव श्रीवास्तव (कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी)-