Weather Update: आज उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार, दिल्ली, MP, UP, राजस्थान तक रहेगा प्रभाव

MP में कल से 2 डिग्री न्यूनतम तापमान घट जायेगा , ठण्ड का अहसास बढ़ेगा

598

Weather Update: आज उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार, दिल्ली, MP, UP, राजस्थान तक रहेगा प्रभाव

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

जैसी की संभावना थी पश्चिमी विक्षोभ आज उत्तर भारत की ओर मुड़ गया है। इसके असर से कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में और राजस्थान के उत्तर पूर्वी हिस्से में थोड़ा असर रहेगा। मध्य प्रदेश में उत्तर पश्चिम मध्य हिस्से में भी असर पड़ेगा जहां कई जगह बारिश हो सकती है जैसे ग्वालियर, भोपाल, मंदसौर,नीमच आदि।

इंदौर, देवास, धार जिलों में भी बादल रहेंगे, और यहां भी वर्षा की संभावना बनी रहेगी। मध्य प्रदेश में यह बादल पश्चिम से उत्तर- पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश में कल से दो डिग्री न्यूनतम तापमान घट जायेगा , ठण्ड का अहसास बढ़ेगा।

महाराष्ट्र में उत्तर से दक्षिण और दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ रहे बादलों का मिश्रण उत्तरी और समुद्री तटीय इलाकों में देखा जाएगा।

इधर दक्षिण भारत में आज भी तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के योग है। कर्नाटक में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

भारत के दक्षिण पूर्वी समुद्र में एक साथ दो दो चक्रवात का उदय हो रहा है जो अभी शिशु अवस्था में है।