कॉलोनी में घुसा तेंदुआ,रेलकर्मी पर हमला,कुत्ते का शिकार

घंटों तक नहीं पहुंची थी रेस्क्यू टीम,सुबह तक भी रेस्क्यू टीम के हाथ खाली!

1889

कॉलोनी में घुसा तेंदुआ,रेलकर्मी पर हमला,कुत्ते का शिकार

 

Ratlam : शहर की रेलवे कॉलोनी में रविवार को एक तेंदुएं के घुस जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।खबर शहर में आग की तरह फैली और क्षेत्र में क्षेत्रवासी इकठ्ठा होने लगे।क्षेत्रीय रहवासियों ने वनविभाग को सूचना दी बावजूद 2 घंटे तक रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची। जीआरपी के एक एएसआई और एक कांस्टेबल के अलावा किसी ने मौके पर सुघ नहीं ली।इस दौरान तेंदुए ने क्षेत्र के रहवासी सतीश मीणा पर हमला कर दिया जिससे सतीश बेहोश हो गए और उन्हें कुछ देर बाद होश आया।तेंदुए ने सतीश की कमर पर पंजे के घाव कर दिए जिन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया।तेंदुए को पकड़ने के लिए रात 9.30 बजे इंदौर,उज्जैन की टीम बुलवाई गयी।इस दौरान तेंदुए ने एक कुत्ते को शिकार किया और एक ही जगह पर बैठा रहा।

 

 

क्षेत्र में विभाग के अधिकारियों ने आवाजाही बंद कर दी हैं और तेंदुए पर नजर रखे हुए हैं।रात तक तेंदुआ टीम की पकड़ से दूर हैं।तेंदुए को देखने की सूचना शाम 4 बजे के आसपास दी गई और 6 बजे के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे जिन्हें तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली और देर रात तक सर्चिंग चलती रही।सूत्र बताते हैं कि उज्जैन से पंहुची रेस्क्यू टीम अपने साथ तेंदुए को बेहोश करने वाली गन लाना ही भूल गए। सुबह 7 बजे तक तेंदुआ टीम की पकड़ से दूर हैं।

 

*देखिए वीडियो*