Congress : भोपाल की 3 सीटों पर फंसा पेंच!

470

Congress : भोपाल की 3 सीटों पर फंसा पेंच!

भोपाल: भोपाल जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा को छोड़कर सभी छह सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं, नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने जिले की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसमें विधायक आरिफ मसूद को फिर से मध्य विधानसभा से मौका दिया गया है। साथ ही नरेला से मनोज शुक्ला और पिछली बार विधानसभा चुनाव हारीं बैरसिया सीट से दोबारा जयश्री हरिकरण को फिर से टिकट दिया गया है।

वहीं, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर, हुजूर और गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम होल्ड पर रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में अंदरुनी दांव-पेंच के कारण इन सीटों को होल्ड पर रखा गया है। इसमें संजीव सक्सेना के कारण दक्षिण-पश्चिम, नासिर इस्लाम के कारण उत्तर और जितेंद्र डागा के कारण हुजूर विधानसभा सीट को होल्ड किया गया है। इसी तरह, गोविंदपुरा में भी दीप्ति सिंह के कारण टिकट में पेंच फंसा है। बताया जा रहा है कि भाजपा महिला प्रत्याशी के कारण कांग्रेस यहां पर महिला प्रत्याशी को उतारना चाह रही है। पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा भी दक्षिण-पश्चिम में कांग्रेस के टिकट की राह देख रही है, ताकि वह असंतुष्ट दावेदारों पर सेंधमारी कर सके। गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिम से पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा का टिकट भी होल्ड कर दिया है।

पारिवारिक झगड़े के कारण उत्तर में फिर आ सकते हैं आरिफ अकील
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की मानें तो उत्तर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी लगातार पांच बार से चुनाव जीत रही है। ऐसे में पार्टी नहीं चाहती है कि यह सीट उनके हाथ से बाहर जाए। बताया जा रहा है कि सीट पर विधायक आरिफ अकील के अस्वस्थ होने के कारण उनके भाई और बेटे में टिकट को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस विवाद को शांत करने के लिए फिर से पार्टी आरिफ अकील को टिकट देने की योजना बना रही है, ताकि विवाद भी शांत हो जाए और सीट भी बची रहे। इस कारण बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरिफ अकील से मुलाकात भी की थी।