Corona Alert: MP में आज फिर 20 नए मामले आए,भोपाल में 14 और इंदौर में 5 केस मिले

939
Corona Alert: MP

Corona Alert : MP में आज फिर 20 नए मामले आए,भोपाल में 14 और इंदौर में 5 केस मिले

भोपाल: Corona Alert: MP; मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 20 नए मामले आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 14 मामले भोपाल में आए हैं। इसके अलावा इंदौर में भी 5 मामले में आए हैं। इस प्रकार भोपाल और इंदौर कोरोना के मामले में फिर से हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं।
अगर छोटे जिलों की बात करें तो रायसेन और दमोह में भी संक्रमण फैला है।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज भोपाल में मीडिया को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 20 नए मामले आए हैं। इस दौरान 27 लोग स्वस्थ हुए हैं। अभी 119 एक्टिव केस हैं।

पिछले 24 घंटे में 53 हजार 85 लोगो की कोरोना जाँच हुई हैं।

राज्य सरकार ने 17 नवंबर को कोरोना के सभी प्रतिबंध हटा दिए थे। इसके बाद कोरोना केस में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी और जो संख्या 1 से 15 नवंबर के बीच 123 थी वह संख्या 17 से 30 नवंबर के बीच 189 तक पहुंच गई है।
अगर हम जिलों का आकलन करें तो हम पाएंगे कि 1 से 15 नवंबर के बीच भोपाल में 44 और इंदौर में 38 केस मिले थे। यह आंकड़ा भी पिछले दिनों में बढ़ गया है।

पिछले दो सप्ताह में भोपाल में 79 और इंदौर में 69 नए मरीज मिले हैं। रायसेन और दमोह में यह आंकड़ा दहाई अंक तक पहुंच गया है। रायसेन में 14 और दमोह में 11 नए केस मिल चुके हैं।
इस बीच कोरोना के नए varient Omicron ने चिंता बढ़ा दी है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना की किसी भी लहर से लड़ने के लिए सरकार ने सारी तैयारियां चाक-चौबंद कर रखी है.

Famous SDM Priya Verma Married : भाजपा नेता को थप्पड़ मारने वाली SDM Priya Verma ने DSP से शादी की