शादियों में अग्रसेन जी के नाम की भी मिलनी लें व पातल निकालें सभी अग्रवाल बंधु- बोले – अग्रोहा विकास ट्रस्ट के कार्य. अध्यक्ष ओ. पी.बंसल

भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संग हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन

3332

शादियों में अग्रसेन जी के नाम की भी मिलनी लें व पातल निकालें सभी अग्रवाल बंधु- बोले – अग्रोहा विकास ट्रस्ट के कार्य. अध्यक्ष ओ. पी.बंसल

इटारसी से संजय शिल्पी की खबर

इटारसी।अग्रवाल समाज इटारसी की प्रतिनिधि संस्था तरुण अग्रवाल मंडल द्वारा आयोजित, प्रदेश के सबसे बड़े आठ दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का मुख्य जयंती समारोह व करीब 350 पुरस्कारों के वितरण का भव्य समारोह अग्रवालों के पांचवे तीर्थ धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष,अखिल भारतीय वैश्य महा.,अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा. व प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक, उद्योगपति,समाजसेवी व लक्ष्मीपति ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमेन ओ. पी.बंसल के मुख्य आतिथ्य में,जिला सहायक संचालक खाद्य विभाग सुश्री मृगी अग्रवाल व कर्मयोगी चिकित्सक डा. पी. डी. अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में तथा वैश्य महासम्मेलन के चार्टर जिला अध्यक्ष तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल व उमेश अग्रवाल के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

WhatsApp Image 2023 10 17 at 2.45.28 PMWhatsApp Image 2023 10 17 at 2.45.29 PM 1

 

युगपुरुष महाराजा अग्रसेन द्वारा बताए गए सन्मार्ग के सिद्धांत व आदर्श विचार सभी समाजों के लिए अनुकरणीय हैं।’ उक्त वक्तव्य देते हुए मुख्य अतिथि ओम प्रकाश बंसल ने मुख्य जयंती समारोह में कहा कि सभी अग्रवालो को अपने घरों की शादियों में अन्य रिश्तेदारों की तरह अपने कुल के प्रवर्तक श्री अग्रसेन जी के नाम की मिलनी भी लेनी चाहिए जिसे बाद में किसी भी मंदिर में या किसी भी मानवसेवी कार्य में दान कर सकते हैं। इसी तरह शादियों में अपने कुल देवताओं आदि की भोजन पातल निकालते समय अग्रवालों के लिए भगवान स्वरूप अग्रसेन जी के नाम की भी भोग पातल निकालनी चाहिए।

WhatsApp Image 2023 10 17 at 2.45.28 PM 1WhatsApp Image 2023 10 17 at 2.45.29 PM

उन्होंने घोषणा करी कि इटारसी अग्रवाल समाज के किसी भी बेटे,बेटी को उच्च शिक्षा हेतु यदि सहयोग की जरूरत होगी तो उसे उनके ग्रुप के कालेजों में पात्रता अनुसार 25 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। मार्च 2024 में हो रहे मंडल के अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में भी मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। विशिष्ट अतिथि मृगी अग्रवाल ने बच्चों,युवाओं से अपना कैरियर का लक्ष्य निर्धारित कर उस पर ही फोकस करने की बात अपने संबोधन में कही तो विशेष अतिथि वैश्य महासम्मेलन के चार्टर जिला अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने अपने मंडल अध्यक्ष के कार्यकाल में सन 2002 में प्रारंभ हुई श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी की 21 वर्ष की सेवा यात्रा,जिसमें अब तक लगभग 10 लाख सफल ओपीडी हो चुकी हैं,पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मंडल द्वारा अग्रसेन जी के मानव सेवा के आदर्श को साकार करने की भावना से ही यह स्थायी सेवा प्रकल्प अविराम जारी है। प्रारंभ में अग्रसेन जी की पूजा,आरती के बाद अतिथियों का स्वागत मंडल कार्यकारणी,संयोजक गण,मंडल के सभी सहयोगी संगठनों के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण तरुण अग्रवाल मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने व सचिवीय प्रतिवेदन सचिव राजेंद्र अग्रवाल भौरा वालों ने दिया। अ.भा.अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन के संयोजक राजेश डा. आर. बी.अग्रवाल ने 17 मार्च 2024 को हो रहे अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु सभी अग्र बंधुओ,महिलाओं से अपने अपने रिश्तेदारों,परिचितों के बेटे,बेटियों के बायो डाटा पत्रिका संयोजक हरीश अग्रवाल को भिजवाने की अपील की।

WhatsApp Image 2023 10 17 at 2.45.31 PM 1WhatsApp Image 2023 10 17 at 2.45.31 PM

स्वागताध्यक्ष बी के अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना संतोष, महिला अग्रवाल महासभा अध्यक्ष ज्योति गोविंद, बहू रानी मंडल सचिव प्रिया ब्रजेश,युवक दल अध्यक्ष अमन राजेंद्र अग्रवाल भी मंच पर उपस्थित थे। समारोह के अंतिम चरण में शैक्षणिक परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले, आठ दिनों में हुईं कई प्रतियोगिताओं,कार्यक्रमों के विजेताओं को करीब 400 पुरुष्कारों का वितरण अतिथियों ने देर रात 12.30 बजे तक किया। इसके पूर्व शाम चार बजे अग्रसेन जयंती की भव्य शोभायात्रा,मनीष रामजीलाल अग्रवाल के संयोजन में अग्रवाल भवन से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई जो वापस अग्रवाल भवन में समाप्त हुई। मुख्य समारोह में 21 वर्षो से अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के माध्यम से दस लाख मरीजों को अपनी मुफ्त सेवाए दे रहे अग्रवाल समाज के कर्मयोगी चिकित्सक डॉ पी. डी. अग्रवाल का विशेष सम्मान किया गया। साथ ही साल भर की गतिविधियों में अपने योगदान के आधार पर सर्वश्रेष्ठ मंडल कार्यकर्ता विवेक अग्रवाल,सर्वश्रेष्ठ युवक दल कार्यकर्ता राहुल अग्रवाल, सर्वश्रष्ठ कार्यकर्ता बहुरानी मंडल मनीषा आशुतोष अग्रवाल तथा सर्वश्रेष्ठ महिला मंडल कार्यकर्ता सुनीता राजेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2023 10 17 at 2.45.30 PM 1

मुख्य जयंती कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल द्वारा किया गया। पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन प्रियंक डी पी गोयल ने किया। इस बार कार्यक्रम आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण समारोह सादगी पूर्वक मनाया गया। मुख्य जयंती समारोह में अग्रवाल महासभा अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष द्वय दीपक एच. अग्रवाल,अतुल अग्रवाल, वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष व मंडल सहसचिव संजय शिल्पी, कोषाध्यक्ष अर्पित रामकिशोर अग्रवाल,भवन प्रभारी रवि अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य दीपक जी. डी. अग्रवाल, मनीष ओमप्रकाश,अनिल मित्तल,शोभायात्रा समिति संयोजक मनीष रामजीलाल अग्रवाल , पारितोषिक वितरण समिति संयोजक दीपक जी डी अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, विश्वनाथ सिंघल, जगदीश अग्रवाल नर्मदा मिल, देवेंद्र गोयल,अनुराग अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,संजय मिश्रीलाल,गौरव मित्तल,गिरीश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल,सुदर्शन अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, अमल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सहित कई सामाजिकबंधु,माताएं,बहनें,युवा,बच्चे उपस्थित थे।