7th Pay Commission: दिवाली के पहले तोहफा, केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनर्स का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया, DA 42 से बढ़कर अब 46 फीसदी

सरकार के इस फैसले से 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 60 लाख पेंशनर्स को होगा लाभ

884
7th Pay Commission : पुरानी पेंशन योजना का लाभ इन कर्मचारियों को मिलेगा

7th Pay Commission: दिवाली के पहले तोहफा, केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनर्स का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया, DA 42 से बढ़कर अब 46 फीसदी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली के पहले बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र ने आज केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में चार परसेंट का इजाफा किया है।

कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्‍ता 42 फीसदी से बढ़कर अब 46 फीसदी हो गया है. सरकार के इस फैसले से 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 60 लाख पेंशनर्स को होगा.

बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता एक जुलाई से मान्‍य होगा. महंगाई के अनुपात में सरकार महंगाई भत्‍ते को एजडस्‍ट करती है. केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्‍ते की घोषणा करती है. इसकी घोषणा जनवरी और जुलाई में की जाती है. इस बार सरकार ने तीन महीने की देरी से महंगाई भत्‍ता बढ़ाने की घोषणा की है.