कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात तक चली बैठक, अधिकांश नाम तय, आज जारी हो सकती है सूची, दीपक जोशी खातेगांव से

593

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात तक चली बैठक, अधिकांश नाम तय, आज जारी हो सकती है सूची, दीपक जोशी खातेगांव से

 

भोपाल /नई दिल्ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की कल देर रात तक बैठक चलती रही। इस बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शेष बची 86 सीटों को लेकर मंथन हुआ।

पता चला है कि देर रात तक अधिकांश सीटों पर नाम पर सहमति बन गई है। हालांकि इंदौर के कुछ नाम को लेकर अभी भी खींचतान जारी है। माना जा रहा है कि आज कांग्रेस की एक बड़ी सूची जारी हो सकती है।

दिल्ली में हमारे सूत्रों के अनुसार खातेगांव सीट से दीपक जोशी शिवपुरी से वीरेंद्र रघुवंशी और दतिया से अवधेश शर्मा के टिकट को फाइनल किया गया है। पहली सूची में शिवपुरी से केपी सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। माना जा रहा है कि उन्हें फिर से पिछोर से चुनाव लड़ाया जाएगा।

पिछोर से शैलेंद्र सिंह की उम्मीदवारी तय की गई है तो कैलारस से बैजनाथ यादव को टिकट दिया गया है। यादव भी भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

किसी बीच पता चला है कि इंदौर में शेष बची सीटों को लेकर खींचतान जारी है और टिकट में नाम फाइनल नहीं हो पा रहे हैं।