अवैध शराब के ठिकानों पर दबिशें, 5 आरोपी पकड़ाए
Ratlam : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, कलेक्टर भास्कर लक्षकार के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने टीम गठित कर वृत-अ के उड़नदस्ते द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेड़ा व एनआर. वास्कले के नेतृत्व में वृत अ के ग्राम-इटावा माताजी, मांगरोल, धमेला पाड़ा, कोलवाखेड़ी, दिलीपनगर एवं ग्राम सलाखेड़ी में मां कवलका ढाबे पर दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उप-निरीक्षक वंदना अग्रवाल द्वारा 34 (1) क के 05 प्रकरण तथा 36 (b) का 1 प्रकरण पंजीबद्ध कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।
इन अलग-अलग स्थानों से अधिकारियों ने 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 105 पाव प्लेन देसी मदिरा, 12 बीयर तथा 450 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर लहान के सैम्पल लेकर शेष लहान को नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 63 हजार 440 रुपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक चेतन वेद, पुष्पराज चौहान, मीनाक्षी रेवाले, आबकारी आरक्षक संतोष नेका, बनसिंह अहरे, विक्टोरिया बोरासी, भावना खोड़े एवं नगर सैनिक सत्यनारायण का सराहनीय योगदान रहा।