No Investigation Report Into ‘CHL’ Fire : सप्ताहभर बाद भी ‘सीएचएल’ में आग की जांच रिपोर्ट नहीं!
ये रिपोर्ट तीन दिन में सौंपी जाना थी, पर ऐसा नहीं हुआ
Indore : स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कलेक्टर के निर्देशों का ठीक से पालन करते नजर नहीं आ रहे। 11 अक्टूबर को एलआईसी स्थित केयर सीएचएल के आईसीयू वार्ड में आग लग गई थी। इसके बाद 12 अक्टूबर को आग लगने का कारण पता करने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम रोशन राय ने चार सदस्यीय जांच पैनल का गठन किया।
जिसमें मुख्य अधीक्षक अग्निशमन शशिकांत कनकने, एसडीएम घनश्याम धनगर, कार्यकारी अभियंता हितेंद्र सोलंकी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या शामिल हैं। लेकिन, सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई। हालांकि ,मंगलवार को टीम अस्पताल में जांच करने के लिए पहुंची थी। लेकिन, जानकारी मिली कि रिपोर्ट तैयार होने में दो-तीन दिन का समय और लगेगा। इस तरह की लापरवाही जांच के लिए बनाई जाने वाली पैनल पहली बार नहीं हो रही। हमेशा रिपोर्ट तैयार करने में देरी की जाती है। कई मामलों की तो रिपोर्ट भी तैयार नहीं हो पाती। ऐसे में शहर के अस्पताल में हादसे होते रहते हैं और मरीजों की जान खतरे में बनी रहती है। लेकिन, जिम्मेदारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस बारे में सीएमओ डॉ बीएस सैत्या ने कि अस्पताल में आग लगने के कारण की जांच के लिए टीम मंगलवार को अस्पताल गई थी। दो-तीन दिनों में रिपोर्ट तैयार कर सौंप दी जाएगी।
जांच करने कोई नहीं पहुंचा
शहर में कोचिंग, अस्पतालों, रेस्टोरेंट आदि स्थानों पर आगजनी की घटना को रोकने के नियम बनाए गए है। लेकिन, इसके बाद भी अधिकांश जगहों पर इन नियमों की धज्जियां उडाई जा रही। जबकि, ऐसे हादसों को रोकने के लिए जांच करने की बात भी कही गई थी। लेकिन कहीं भी कोई जांच नहीं हुई। अभी भी कई रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है।