पुलिस स्‍मृति दिवस:राज्यपाल ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि

अमर शहीदों का ''देशभक्ति-जनसेवा' के लिए प्राणोत्‍सर्ग सदैव हमारे कर्तव्‍यपथ को अलोकित करता रहेगा

534

पुलिस स्‍मृति दिवस:राज्यपाल ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल: राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने शहीदों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि मैं, प्रदेश की जनता,पुलिस प्रशासन और सम्पूर्ण समाज आपके साथ है। समाज में शांति सद्भाव और भाईचारे के वातावरण को मजबूत रखने से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्व एवं राष्ट्र द्रोही ताकतों का पूरी कठोरता के साथ दमन करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। कभी किसी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं हो। श्री पटेल आज पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश और प्रदेश के सभी शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा भी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने पुलिस बल का आव्हान किया कि अपने अमर शहीद साथियों की शहादत से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। पुलिस समाज का अभिन्न अंग है। उसकी सक्रिय भागीदारी के साथ ही विकास की सोच फलीभूत हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस की उपलब्धियाँ सराहनीय है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाये रखने के लिये सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों को और बेहतरी के साथ जारी रखना होगा। अपराधों की त्वरित विवेचना और अपराधियों को सजा दिलाने में वृद्धि प्रदेश पुलिस की सक्रियता से ही संभव हुई है। यह गर्व की बात है कि मध्यप्रदेश पुलिस की गणना देश के श्रेष्ठ बलों में की जाती है, जो पहचान पुलिस के जांबाज जवानों ने स्थापित की है। उसे और अधिक निखारने की दिशा में सदैव तत्पर रहें।

WhatsApp Image 2023 10 21 at 1.58.18 PM

श्री पटेल ने कहा कि मध्‍यप्रदेश पुलिस द्वारा पूर्ण मुस्तैदी से किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं। पुलिस के सजग रवैये से ही आम आदमी सुरक्षित महसूस करता है। समाज में इस सुरक्षा की भावना को और मजबूत बनाये रखना होगा

उन्होंने प्रदेश की शांतिप्रिय जनता की भी सराहना करते हुए कहा कि जनता के अनुशासित एवं भाईचारा पूर्ण आचरण से हमारे प्रदेश की देश में साख बनी है। सांस्कृतिक विविधता के बावजूद प्रदेशवासी एक हैं। इस वातावरण को बनाये रखने के लिये आम आदमी को अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों के प्रति सचेत रहना होगा और पुलिस का सहयोगी बनना होगा।

पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्‍सेना ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस देश की अंखडता को चिरस्मरणीय बनाने का दिन है। अमर शहीदों का ”देशभक्ति-जनसेवा’ के लिए प्राणोत्‍सर्ग सदैव हमारे कर्तव्‍यपथ को अलोकित करता रहेगा। उन्होंने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए बताया कि पुलिस शहीद दिवस लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 16 हजार फीट की ऊँचाई पर 21 अक्टूबर 1959 को केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के 10 जवान चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उन्ही की स्मृति में देश की समस्त पुलिस इकाईयों द्वारा प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमारे प्रदेश पुलिस के 17 जवानों ने देश के लिए अपनी शहादत दी है।

शहीद कर्मियों में कार्यवाहक निरीक्षक स्‍व. श्री राजाराम वास्‍कले, उप निरीक्षक स्‍व. श्री भूपेन्‍द्र सिंह गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक स्‍व.श्री कन्‍हैयालाल भालसे, सहायक उप निरीक्षक स्‍व. श्री जसवंत कुमार तेकाम, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक स्‍व. श्री रामजस शर्मा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक स्‍व. श्री कन्‍हैयालाल वास्‍कले, प्रधान आरक्षक स्‍व.श्री छोटेलाल बघेल, प्रधान आरक्षक स्‍व.श्री चंपालाल सिलाले, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक स्‍व.श्री भानु प्रताप भदौरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक स्‍व.श्री राधेश्‍याम सिरसाठे, आरक्षक स्‍व.श्री सुरेन्‍द्र सिंह गौंड, आरक्षक स्‍व.श्री उपेन्‍द्र सिंह दांगी, आरक्षक (ट्रेड) स्‍व.श्री पंकज मिश्रा, आरक्षक स्‍व.श्री रामप्रसाद, आरक्षक स्‍व.श्री जगदीश हाडा, आरक्षक स्‍व.श्री गजानन अटवाड़े, आरक्षक स्‍व.श्री खुमान भिलाला एवं आरक्षक स्‍व.श्री रविकान्‍त सविता शामिल हैं।

उन्‍होंने कहा कि पुलिस स्‍मृति दिवस पर हम सब अपने इन साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। साथ ही उनके परिजनों को आश्‍वस्‍त करना चा‍हते हैं कि आप सब हमारे पुलिस परिवार का हिस्‍सा हैं तथा सदैव बने रहेंगे।

सभीजन के सुखी एवं समृद्ध जीवन के लिए शांति और सुदृढ़ कानून व्‍यवस्‍था अनिवार्य है। शांति तथा सुदृढ़ कानून व्‍यवस्‍था ही विकास की नींव होते हैं। आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी पुलिस निरंतर कुशलता और संवेदनशीलता से कार्य करते हुए विकसित मध्‍यप्रदेश के निर्माण में अपना उत्‍कृष्‍ट योगदान दे रही है।

श्री सक्‍सेना ने सभी को आश्‍वस्‍त करते हुए कहा कि हम भविष्‍य में भी इसी सक्षम निष्‍ठा से हम सेवाएँ देते रहेंगे। उन्‍होंने प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को भी धन्‍यवाद ज्ञापित किया कि उनके अनुशासित एवं भाईचारा पूर्ण आचरण से हमारे प्रदेश में शांति एवं काननू व्‍यवस्‍था मजबूत है।

उन्‍होनें कहा कि मध्‍यप्रदेश में पुलिस जवानों और अधिकारियों की लगातार कठिन ड्यूटी को देखते हुए उनके परिजनों की सुख-सुविधाओं और कल्‍याण के प्रति विभाग का पूरा ध्‍यान है। शहीद के परिजनों की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए नियमानुसार सहायता एवं सुविधाएं उपलब्‍ध करवाने के लिए विभाग दृढसं‍कल्पित है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड द्वारा निकाली जा रही देशभक्ति के गीतों की मधुर धुन के बीच शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा विशेष पुलिस महानिदेशक श्री अरविन्‍द कुमार, श्री राजेश चावला, श्री विपिन माहेश्‍वरी, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्री फरीद शापू, श्री विजय कटारिया, श्री रवि कुमार गुप्‍ता, श्री चंचल शेखर, श्री आदर्श कटियार, श्री जी जर्नादन, श्री अनिल कुमार, श्री योगेश मुद्गल, श्री आलोक रंजन, श्री संजीव शमी, श्री योगेश देशमुख, श्री जयदीप प्रसाद, पुलिस आयुक्‍त श्री हरिनारायण चारी मिश्रा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री नवनीत भसीन, सेनानी 7 वीं वाहिनी श्री अतुल सिंह सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आरंभ में पाल-बेयरर पार्टी द्वारा सम्मान सूची को स्मारक कोष में स्थापित किया गया और शहीद स्मारक को सलामी दी गई। आयोजित परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री शियाज के.एम. ने किया। परेड में जिला बल की महिला प्‍लाटून, विशेष सशस्‍त्र बल की पुरूष प्‍लाटून, जिला पुलिस बल की पुरूष प्‍लाटून, होमगार्ड प्‍लाटून, पाल बेयरर, कलर पार्टी, पुलिस बैंड प्‍लाटून, अश्‍वरोही दल और श्वान दल की टुकड़ियाँ शामिल थी। अंत में राज्‍यपाल महोदय एवं वरिष्‍ठ अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों से मुलाकत भी की।