नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया, निसांका और समरविक्रमा के अर्धशतक

श्रीलंका की वर्ल्ड कप में पहली जीत

382

नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया, निसांका और समरविक्रमा के अर्धशतक

लखनऊ:  श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत हासिल की। टीम ने नीदरलैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया। टीम को पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम 49.4 ओवर में 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खो कर 263 रन बना कर टारगेट चेज कर लिया।पथुम निसांका ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, आखिरी में सदीरा समरविक्रमा ने 91 रन बना कर टीम को मैच जिताया। नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त ने 3 विकेट लिए।

समरविक्रमा शतक से चूके

52 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद सदीरा समरविक्रमा क्रीज पर आए। उन्होंने एक छोर से पारी को संभाले रखा। समरविक्रमा ने असलंका और धनंजय डी सिल्वा के साथ 50+ पार्टनरशिप की और 91 रन बना कर आउट हुए। समरविक्रमा के शतक से पहले ही टीम ने टारगेट चेज कर लिया, लेकिन समरविक्रमा नाबाद लौटे। समरविक्रमा ने 3 बार अर्धशतकीय साझेदारी की। सबसे पहले समरविक्रमा ने पथुम निसांका के साथ 52 रन जोड़े। इसके बाद 104 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने 3 विकेट गंवा दिए । यहां से चरिथ असलंका और सदीरा समरविक्रमा ने टीम को संभाला। दोनों ने 99 बॉल पर 77 रन की पार्टनरशिप की और श्रीलंका का स्कोर 180 के पार पहुंचा दिया। असलंका 44 रन बनाकर बोल्ड हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी। इसके बाद समरविक्रमा ने धनंजय डी सिल्वा के साथ पार्टनरशिप की और 76 रन की पार्टनरशिप बनाई।

लगातार तीसरे मैच में निसांका की फिफ्टी

श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सदीरा समरविक्रमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 बॉल पर ही 52 रन की पार्टनरशिप भी की। निसांका लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी लगाकर आउट हुए। नीदरलैंड से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ भी फिफ्टी लगाई थी।

 

नीदरलैंड पार्टनरशिप तोड़ने में नाकाम

नीदरलैंड ने बॉलिंग में शुरूआत की लेकिन पार्टनरशिप तोड़ने में नाकाम रही। 104 के स्कोर तक नीदरलैंड ने 3 विकेट ले लिए थे। यहां से समरविक्रमा आए और दो बार 50+ रन की पार्टनरशिप खड़ी की। नीदरलैंड के पास समरविक्रमा से निपटने का कोई प्लान नजर नहीं था। दूसरी ओर नीदरलैंड के बॉलर्स पूरी तरह फेल रहे। आर्यन दत्त ही विकेट लेने में सफल रहे।

एंगलब्रेक्ट और वान बीक का अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड 49.4 ओवर में 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। नीदरलैंड की ओर से सायब्रांड एंगलब्रेक्ट और लॉगन वान बीक ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने अपने-अपने वनडे करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई।वहीं श्रीलंका की तरफ से कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका ने 4-4 विकेट लिए। महीश तीक्षणा को एक विकेट मिला। जबकि एक बैटर रन आउट हुआ।

 

एंगलब्रेक्ट और वान बीक के बीच शतकीय साझेदारी

सायब्रांड एंगलब्रेक्ट और लॉगन वान बीक के बीच 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने 143 बॉल पर 130 रन बनाए। यह साझेदारी एंगलब्रेक्ट के विकेट के साथ टूटी। एंगलब्रेक्ट को मदुशंका ने आउट किया।

पावरप्ले में नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही

पहले पावरप्ले में नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 48 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए। विक्रमजीत सिंह 4 रन और मैक्स ओ’डाउड 16 रन बनाकर आउट हुए।

 

संक्षिप्त स्कोर:

नीदरलैंड्स: 49.4 ओवर में 262 रन पर ऑल आउट (साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 70, लोगान वान बीक 59; दिलशान मदुशंका 4/49, कासुन राजिथा 4/50) श्रीलंका से हार गए: 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 263 (पथुम निसांका 54, सदीरा समरविक्रमा 91 नाबाद) आउट, चैरिथ असालंका 44, धनंजय डी सिल्वा 30; आर्यन दत्त 3/44) 5 विकेट से।