भाजपा ने अंततः जारी किए उज्जैन के बचे हुए तीन प्रत्याशियों के नाम, उज्जैन उत्तर से पूर्व मंत्री पारस जैन की जगह अनिल जैन

553

भाजपा ने अंततः जारी किए उज्जैन के बचे हुए तीन प्रत्याशियों के नाम, उज्जैन उत्तर से पूर्व मंत्री पारस जैन की जगह अनिल जैन

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दो सीटों को छोड़कर बाक़ी अपने सभी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। उज्जैन ज़िले की बची तीन सीटों के लिए भी अंततः प्रत्याशियों के नाम पर अपनी मुहर लगा दी।

उज्जैन उत्तर से पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक पारस जैन के स्थान पर अनिल जैन को अपना प्रत्याशी बनाया वहीं बड़नगर से जितेंद्र पंड्या को टिकट देकर पिछले अब विधानसभा चुनाव में ऐन वक़्त पर बदले उनके टिकट हार के बाद मिली हार के मद्देनज़र इस बार उन्हें प्रत्याशी बनाया है। वहीं महिदपुर में भी वर्तमान विधायक बहादुर सिंह चौहान एक बार फिर मौका दिया है।

WhatsApp Image 2023 10 22 at 14.25.48

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी लिस्ट जारी कर दी है। उज्जैन जिले की तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब सातों विधान सभा सीट पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की स्थिति साफ हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निकट माने जाने वाले उज्जैन उत्तर से छह बार के विधायक पारस जैन का टिकट काटते हुए अनिल जैन कालुहेड़ा, महिदपुर से मौजूदा तीन बार विधायक रह चुके बहादुर सिंह चौहान और बड़नगर से जितेंद्र पंड्या को टिकट मिला है।

वहीं कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर बाग़ी बने विवेक यादव को आम आदमी पार्टी ने उज्जैन उत्तर का प्रत्याशी घोषित किया है। इसके बाद अब कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ गई है। उज्जैन उत्तर विधान सभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

उज्जैन विधानसभा क्षेत्र में अब त्रिकोणीय मुक़ाबले में कांग्रेस की माया त्रिवेदी का मुक़ाबला भाजपा के अनिल जैन कालुखेड़ा से होगा वहीं कांग्रेस से नाराज़ होकर आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार बनाए विवेक यादव इस मुक़ाबले को त्रिकोणीय बनाएंगे