महाष्टमी पर्व पर श्री कालिका माता मंदिर पर 3 हजार से अधिक मातृ-शक्तियों ने किया गरबा रास
Ratlam : शहर के अति प्राचीन स्थल कालिका माता मंदिर पर नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में आज महाष्टमी पर्व पर श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा शारदीय नवरात्रि महोत्सव की महाष्टमी के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए। संदर्भ में जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजाराम मोतियानी,उपाध्यक्ष मोहनलाल भट्ट,प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि महाष्टमी के अवसर पर हेमंत पुजारी द्वारा मां कालिका का महागौरी स्वरूप का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया।
और प्रातः कालीन आरती हुई,महाआरती के जजमान समाजसेवी सुभाष सोनी व विजय धनोतिया रहें।
प्रातःकालीन गरबों के दौरान प्रख्यात भजन गायिका अरुणा सोनी व दीपक उपाध्याय ने धार्मिक व देशभक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुतियां देते हुए माहौल को धर्ममय बना दिया जहां पंडाल में उपस्थित 3 हजार से अधिक मातृ-शक्तियों ने गरबा रास किया।
गरबे के दौरान लाल गुलाल की वर्षा की गई,जिससे परिसर में होली जैसा उत्सव नजर आने लगा, वहीं देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां महिलाओं ने हाथ में तिरंगा थाम कर दी।इस अवसर पर मां अन्नपूर्णा का भोजन प्रसादी को वितरित किया गया।इसके बाद महाष्टमी का हवन संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी।
शनिवार को कलेक्टर भास्कर लक्षकार व विधायक चेतन काश्यप ने भी माता रानी की पूजा अर्चना की।इस अवसर पर अतिथि लक्षकार,काश्यप, सोनी व धनोतिया का ट्रस्ट की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव हरीश कुमार बिंदल,राधावल्लभ पुरोहित,राजेंद्र शर्मा, सत्यनारायण कसेरा, पूरणमल अग्रवाल,पूरन चोइथानी,दिनेश वाघेला, मंडल की प्रेमलता कसेरा, इंदिरा बेन पांचाल सहित विभिन्न नागरिक मौजूद रहें।