Kuldeep Bundela’s Resignation : कांग्रेस के दावेदार कुलदीप बुंदेला का इस्तीफा!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : धार से कांग्रेस का टिकट घोषित होते ही उसका विरोध शुरु हो गया। कांग्रेस ने प्रभा गौतम पर विश्वास
जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है। लेकिन, इससे कांग्रेस का बुंदेला गुट नाराज हो गया और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कुलदीपसिंह बुंदेला ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा कर दी।
कुलदीप बुंदेला पिछले विधानसभा चुनाव में भी दावेदारी कर रहे थे। लेकिन, ऐन वक्त पर पार्टी ने प्रभा गौतम को टिकट दिया था, उस समय पार्टी के बड़े नेताओं ने उन्हें 2023 के चुनाव में टिकट देने का वादा किया था, पर इस बार भी उन्हें टिकट नहीं मिला। इस बात से नाराज होकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा की।
कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि मुझे पहले से अंदेशा था कि मेरे साथ धोखा होगा। दिग्विजय सिंह और विक्रम वर्मा दोस्त हैं, इसलिए जानबूझकर कमजोर उम्मीदवार खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले से बूथ प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं, इसलिए मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि अब कमलनाथ, दिग्विजय सिंह तो क्या राहुल गांधी भी मुझे मनाने आएं, तब भी मैं नहीं मानने वाला।