Will Ranjana Baghel Rebel : भाजपा की पूर्व मंत्री रंजना बघेल क्या बगावत करेगी?
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : भाजपा से टिकट न मिलने पर बगावती तेवर दिखाने वाली वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने चुनाव में खड़े होने के लिए सोमवार को निर्वाचन कार्यालय से फार्म लिया। फ़ार्म लेने के बारे में उन्होंने बताया कि वे भाजपा से ही फार्म भरेंगी। लेकिन, भाजपा नेताओं का मानना है कि इनके इस तेवरों का आलाकमान पर कोई असर नहीं होने वाला।
अधिकांश भाजपा नेताओं का कहना है कि रंजना को पार्टी ने 6 बार मौका दिया, अब नए और युवा नेतृत्व को यदि पार्टी सामने ला रही है, तो रंजना को पार्टी के इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए, न कि विरोध करना चाहिए। भाजपा ने उन्हें एक बार कुक्षी से, तीन बार मनावर से और दो बार सरदारपुर व गंधवानी से चुनाव लड़वाया था। इसके बाद भी इनका कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा।
इस बार फिर से मनावर से चुनाव लड़ने की इनकी महत्वाकांक्षा पर पार्टी ने अंकुश लगा दिया। जबकि वे टिकट कटने को लेकर पार्टी के नेताओं पर अनर्गल आरोप मढ़ रही है। लेकिन, सच्चाई यह है कि पार्टी तथा अन्य किए गए सर्वे में उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार डॉ हीरालाल अलावा से फिर एक बार हार का सामना करना पड़ता। लेकिन रंजना मानने को ही तैयार नहीं है। यदि वो भाजपा से फार्म भरने का दावा कर रही है, लेकिन पार्टी का सिंबाल लेटर न होने से उनका फार्म तो निरस्त होना ही है।