Student Dies Due to Drowning : इंदौर कि छात्रा की चिड़ियाभड़क में डूबने से मौत! 

नहाने के समय हादसा, 4 घंटे बाद बचाव टीम ने छात्रा का शव निकाला!

687
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Student Dies Due to Drowning : इंदौर कि छात्रा की चिड़ियाभड़क में डूबने से मौत! 

 

Indore : बड़वाह से करीब 16 किमी दूर पर्यटक स्थल चिड़ियाभड़क में इंदौर की 19 साल की छात्रा चाहत चौहान की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ चिड़ियाभड़क घूमने आई थी। गहरे पानी में उतरने से वह अचानक बह गई। 4 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने युवती का शव बरामद किया।

नावघाटखेड़ी के नाविक बाबूलाल मंगले, प्रदीप केवट और एसडीआरएफ की टीम ने चाहत के शव को बाहर निकाला। इसके बाद पीएम के लिए बड़वाह शासकीय अस्पताल भेजा। घटना बुधवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। चाहत के साथ घूमने आए आदित्य ने बताया कि हम लोग करीब 10 युवक-युवतियों का समूह सुबह 11.30 बजे इंदौर से चिड़ियाभड़क घुमने के लिए बाइक से आए। इस दौरान सभी लोग ऊपर बैठकर बातचीत कर रहे थे, लेकिन तभी चाहत सहित तीन अन्य मित्र नीचे पानी में उतर गए। नदी में चाहत का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में डूबने लगी। चाहत आईआईएसटी कॉलेज इंदौर में पढ़ती थी।

उसे बचाने का प्रयास किया जाता इसके पहले ही वह गहरे पानी में चली गई। इसके बाद ऊपर नहीं आ पाई। हादसे से साथी पीयूष, देवांश, अमन, रीटा, नैना, आशुतोष, गुनगुन, हिमांशी परेशान हो गए और बचाने के लिए बरझर ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणों से गुहार लगाई। सूचना मिलने पर एसडीओपी अर्चना रावत और बलवाड़ा टीआई सीएल कटारे भी मौके पर दल बल सहित पहुंचे। उन्होंने चाहत के साथियों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही नावघाट खेड़ी के गोताखोरों को मौके पर बुलाया। उन्होंने चोरल नदी में गोते लगाकर शव को बाहर निकाला।