MP Police – Food Allowance : पुलिस की तरह होमगार्ड को भी मिलेगा ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता।
Bhopal : मध्य प्रदेश सरकार ने होमगार्ड और एसडीईआरएफ (
) के जवानों के भोजन और नाश्ते के लिए इस वर्ष बजट में 25 -25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ने इस आशय की जानकारी दी।
पुलिस और होमगार्ड जवानों में असमानता (Disparity Among Soldiers) मिटाने के लिए मानवीय आधार पर यह फैसला किया गया है। अभी तक केवल पुलिस के जवानों को मिलता था भत्ता। होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों के भोजन और नाश्ते के लिए इस वर्ष बजट में 25 -25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
गृह मंत्री ने कमिश्नर प्रणाली लागू करने के बारे में कहा कि इस पर लगातार चिंतन चल रहा है, जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी है। घोषणा पत्र में जो कहा उसका उल्टा किया। कांग्रेसी वर्षों से नारा दे रहे थे गरीबी हटाने का गरीब हटा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए।