Great Initiative by Senior Citizens: वरिष्ठजनों ने बनाई अनोखी संस्था, हम 60 के साथ-साथ हैं

368

Great Initiative by Senior Citizens: वरिष्ठजनों ने बनाई अनोखी संस्था, हम 60 के साथ-साथ हैं

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: गांधी आश्रम में वरिष्ठ नागरिकों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ऐसे लोगों को बुलाया गया जिनके बच्चे बाहर नौकरी कर रहे हों या पढ़ाई कर रहे हों और मां-बाप अकेले घर पर रह रहे हों।

बैठक का उद्देश्य था कि घर पर अकेले रह रहे मां-बाप की मन स्थिति बहुत खराब रहती हैं। हमेशा तनाव में रहते हैं। मन में यह चिंता भी बनी रहती है कि हमें कुछ हो गया तो हमारे साथ कोई नहीं है हमारी सहायता के लिए कोई नहीं है। हम अकेले हैं।

इस अकेलेपन के तनाव से दूर करने के लिए यह संस्था बनाई गई। इसमें जितने भी सदस्य होंगे वे एक परिवार जैसे रहेंगे।
सभी अलग-अलग घर में भले ही रह रहे हों लेकिन सब एक दूसरे से जुड़े रहेंगे और अपने सुख-दुख में भागीदारी बने रहेंगे। सबको यह महसूस हो कि वे अकेले नहीं है सब लोग साथ हैं। सभी मोबाइल से जुड़े रहेंगे और व्हाट्स एप में सक्रिय रहेंगे।

बैठक में सभी सदस्यों ने विचार व्यक्त किए और मदद के लिए कुछ युवाओं को भी जोडऩे की बात कही जो हमेशा मदद के लिए तैयार रहें। इस सेवा के लिए सेवा ही संकल्प समिति ने सहमति दी।

संस्था के केएन सोमन ने बताया कि बैठक में जो लोग आए उन्हें इस संस्था के बारे में जानकारी दी गई और अधिक लोगों को जोडऩे के लिए सभी लोगों से प्रयास करने को कहा गया। अगली बैठक गांधी आश्रम में 24 नवंबर को शाम 4 बजे से होगी। इस संस्था की विशेषता यह है कि इस संस्था में कोई पद या पदाधिकारी नहीं है।

बैठक में आरके मिश्रा, डॉ एमके तिवारी, आशा तिवारी, अरविंद खरे, अभिलाषा खरे, हरि ओम अग्रवाल, संतोष कुमार गुप्ता, लखन लाल असाटी, केएन सोमन, विमला सोमन, दिनेश कुमार खरे, संध्या श्रीवास्तव, स्मिता जैन, रहाना अंसारी, राजेंद्र कुमार खरे, रचना खरे और दमयंती पानी आदि ने भाग लिया।