अवैध शराब के 4 ठिकानों पर दबिशे, 4 आरोपी पकड़ाए!
डेढ़ लाख रुपए से अधिक की शराब पकड़ी!
Ratlam : विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर भास्कर लक्षकार के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम के वृत-सैलाना उड़नदस्ते द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेड़ा व एन.आर. वास्कले के नेतृत्व में वृत के.रावटी क्षेत्र के ग्राम विद्यापाटन,मलवासी, रानीसिंग,नायन में दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी रेवाले द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर,4 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।
इन अलग-अलग स्थानों से 2 पेटी (100 पाव) कुल 18.0 बल्क लिटर देशी प्लेन मदिरा,19.8 बल्क लिटर विदेशी मदिरा बीयर,70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,16 सौ किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर, लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया।जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 85 हजार रुपए हैं।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल,चेतन वैद, पुष्पराज चौहान, आबकारी आरक्षक रामचरण पंवार,भावना खोडे,विक्टोरिया बोरासी, एवं नगर सैनिक सत्यनारायण सोलंकी का सराहनीय सहयोग रहा।