मेडिकल कॉलेज अधीक्षक के यहां चोरी करने वाली महिला पकड़ाई!

साढ़े तीन लाख रुपए के आभूषण किए जब्त 

1365

मेडिकल कॉलेज अधीक्षक के यहां चोरी करने वाली महिला पकड़ाई!

Ratlam : शहर के मेडिकल कॉलेज परिसर निवासी डॉ विनय शर्मा के निवास पर हुई चोरी की वारदात का खुलासा घटना के 48 घंटों में थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने कर आरोपियां विद्याबाई को गिरफ्तार कर उसके द्वारा चुराए गए सोने चांदी के आभूषणों को जब्त किया।

 

 

मामले में फरियादी डॉ विनय शर्मा पिता डॉ जगदीश शर्मा 31 साल निवासी फ्लेट नम्बर 105 जी-1 ब्लाक मेडिकल कालेज ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अक्टूबर को शाम 4.00 बजे मैं,मेरी पत्नि व बेटी के साथ शहर की सुंदरवन कॉलोनी में मेरे साढू भाई के यहां पर गया था तथा घर पर ताला लगाकर गया था।मेरे घर पर काम करने नौकरानियां आती थी।

 

24.अक्टूबर.2023 को नोकरानी विद्याबाई ने मेरे मोबाइल नंबर पर फोन कर बताया कि घर का ताला टुटा हुआ हैं।घर पर जाकर देखा कि घर का ताला टुटा हुआ होकर घर के अंदर अलमारी में रखे हुए जेवरात नही दिखाई दिए जो कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर का ताला तोडकर आलमारी में रखे चोरी कर ले गया हैं।

 

 

पुलिस ने फरियादी डॉ विनय शर्मा की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षैत्र पर अपराध क्रमांक 772/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना की गई।तथा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के निर्देशन में डाक्टर के घर काम करने वाले नौकरों से पुछताछ की गई नौकरानी विध्याबाई पति प्रेमदास बेरागी 32 निवासी ग्राम सागोद थाना डीडीनगर पर

संदेह होने पर उससे सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपीया विद्याबाई ने जुर्म करना कबूला जिसे गिरफ्तारी किया गया।

 

आरोपियां से धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमो लिया जाकर आरोपियां विद्याबाई के घर से उसके द्वारा चोरी किए सोने-चांदी के आभुषणों जिनकी कीमत 350 लाख रुपए हैं जब्त किए गए।

 

आरोपियां विद्याबाई से पुलिस ने (1) एक सोने की अंगूठी जिसके उपर 16 छोटे-छोटे नग लगे,

(2) एक सोने चेन,

(3) एक सोने का ब्रेसलेट,(4)एक सोने का गले का हार,

(5) एक जोड सोने के झुमके,

(6) दो झुमके अलग अलग सोने के

(7) एक जोडी झुमके छोटे वाले

(8) एक चांदी की अंगुठी सफेद नग वाली

(9) 20 ग्राम का चांदी का सिक्का जिस पर लक्ष्मीजी गणेशजी व मां सरस्वती जी की फोटो वाली

(10) एक सोने का मोती वाला मंगलसूत्र जिसमें 23 मोती सोने के थे

(11) तीन जोड़ चांदी की पायजेब

(12)12 नग बिछिया जिनकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए हैं।

 

चोरी करने वाली महिला को पकड़ने में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी,सुनील सिंह राघव,रितेश पाटीदार,मृदंग सातपुते,धीरज गावडे, अशोक सीनम,मेघा राणा की सराहनीय भूमिका रहीं।