मंदसौर एसएसटी टीम ने 19 किलोग्राम चांदी आभुषण जप्त किएएक आरोपी से पूछताछ जारी

340

मंदसौर एसएसटी टीम ने 19 किलोग्राम चांदी आभुषण जप्त किएएक आरोपी से पूछताछ जारी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, एसपी श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एसएसटी टीम ने शनिवार शाम 19 किलोग्राम चांदी के आभुषण जप्त किए। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपए हैं।
एक व्यक्ति से पूछताछ की जारही है ।

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुऐ पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। आदर्श आचार आचरण संहिता के उल्लंघन करने वाले एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ऐसे असमाजिक तत्त्वों पर निगरानी रखी जा रही है।

SST टीम ने संदेही मंदसौर के व्यक्ति की कार वाहन क्रमांक MP14 CB2246 मे रखे बैग मे लगभग 19 किलोग्राम चांदी के आभुषण जिसकी किमत लगभग 14 लाख रुपये आंकी गई है। जिसे जप्त करने मे सफलता मिली है।

एसएसटी टीम से मिली जानकारी के मुताबिक सिल्वर आभूषण व चांदी मिली उसका नाम महेश पिता रामगोपाल सोनी उम्र 50 साल निवासी प्रेम कालोनी मंदसौर का होना बताया है। जिसकी गाड़ी की तलाशी लेते एक बेग के अंदर लगभग 19 किलोग्राम चांदी के आभुषण मिले , उक्त व्यक्ति से चांदी के आभुषणो के संबंध मे बिल की पुछते कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया जो टीम द्वारा उक्त राशि को विधिवत जप्त किया गया।
कार्यवाही के दौरान निर्वाचन कार्य में लगी एसएसटी की पूरी टीम मौजूद थी।