CM शिवराज हरिद्वार पहुंचे,कल देव संस्कृति विश्वविद्यालय के व्याख्यानमाला और पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के कार्यक्रम में होंगे शामिल

1023

भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात हरिद्वार पहुंच गए हैं।

वे 2 दिसम्बर, गुरुवार को प्रातः 9:30 बजे, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार में पौधारोपण करेंगे।

तत्पश्चात देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांति कुंज आश्रम द्वारा आयोजित आचार्य श्रीराम शर्मा जी शताब्दी वर्ष स्मृति व्याख्यानमाला में *”आचार्य श्रीराम शर्मा जी का समग्र जीवन दर्शन”* विषय पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस व्याख्यानमाला को पूर्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी संबोधित कर चुके हैं।

व्याख्यानमाला को अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी संबोधित करेंगे।

गुरुवार को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट में योग सहित एकात्म मानववाद विषयों पर संवाद करेंगे। इस दौरान पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी रामदेव जी, सहयोगी आचार्य बालकृष्ण जी, अध्ययनरत छात्र-छात्राएं, बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षु एवं अनुयायी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान, शाम 5:30 बजे स्वामी अवधेशानंद गिरि जी के साथ गंगा आरती में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम हरिहर आश्रम में करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान अगले दिन 3 दिसंबर शुक्रवार को हरिहर आश्रम में पौधारोपण करने के पश्चात दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां मेरिडियन होटल, दिल्ली में “आज तक” न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल के लिए रवाना होंगे।