Total 128 Nominations Filed : नामांकन के अंतिम दिन तक 128 परचे दाखिल, कई ने दोबारा परचे भरे!

भाजपा उम्मीदवार अकेले, कांग्रेसी उम्मीदवार कमलनाथ के साथ पहुंचे! 

459

Total 128 Nominations Filed : नामांकन के अंतिम दिन तक 128 परचे दाखिल, कई ने दोबारा परचे भरे!

 

Indore : नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 128 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने अतिरिक्त व्यवस्था की थी, लेकिन प्रत्याशियों ने अकेले ही नामांकन दाखिल किए। जबकि, कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कराने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे थे। कमलनाथ के साथ राजबाड़ा से सभी प्रत्याशी रैली के रुप में पहुंचे थे।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक से सोमवार को आए 12 नामांकन। अब तक यहां से कुल 16 नामांकन भरे गए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दो से सोमवार को 8 नामांकन आए, यहां से अब तक 11 नामांकन दाखिल हुए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-तीन से सोमवार को 11 नामांकन भरे गए इसके साथ ही यहां से अब तक 15 परचे भरे गए।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-चार से 8 नामांकन दाखिल हुए। इसके साथ अब तक 14 नामांकन भरे गए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-पांच से सोमवार को 14 नामांकन भरे गए। यहां से कुल 20 नामांकन भरे गए। विधानसभा क्षेत्र-राऊ से सोमवार को 12 नामांकन भरे। इसके साथ ही यहां से 15 नामांकन दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र-महू से सोमवार को 7 नामांकन भरे, इसके साथ ही कुल नामांकन की संख्या 12 हो गई।

विधानसभा क्षेत्र-देपालपुर से सोमवार को 8 नामांकन भरे, जिसके साथ कुछ नामांकन 14 हो गए। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र-सांवेर से सोमवार को 5 नामांकन जमा किए गए। इसके साथ ही कुल नामांकन की संख्या 11 हो गई। इस तरह पूरे जिले में कुल 128 नामांकन फॉर्म जमा हुए। नामांकन फॉर्म 128 आए। लेकिन, अभ्यर्थियों की संख्या कम है। क्योंकि, कुछ अभ्यर्थियों ने दो-दो नामांकन फॉर्म जमा कराए हैं।

IMG 20231030 WA0098

विजयवर्गीय और मैंदोला ने दाखिल किए 

विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन सोमवार को विधानसभा-एक के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और विधानसभा-दो के रमेश मैंदोला ने रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नामांकन दाखिल किए। इसके पहले भाजपा के अन्य प्रत्याशी दोबारा बी-फार्म भरने पहुंचे। जबकि, कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कराने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे थे। कमलनाथ के साथ राजबाड़ा से सभी प्रत्याशी रैली के रुप में पहुंचे थे। वे परिसर तक प्रत्याशियों के साथ रहे, बाद में अलग-अलग क्रम में प्रत्याशियों ने अपने-अपने रिटर्निंग आफिसर के सामने नामांकन भरा। नामांकन के दौरान कई प्रत्याशियों की पत्नियां और उनके समर्थक कार्यालय के बाहर बैठे रहे।

IMG 20231030 WA0096

नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11 से 3 बजे तक रखा गया था। राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा पूर्व में नामांकन दाखिल कर चुके थे। अंतिम दिन वे सुबह 11.05 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इसके बाद विधानसभा चार की भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ पहुंची थी। नामांकन का समय शुरू होते ही इन दोनों प्रत्याशियों के बाद विधानसभा-तीन के कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी, विधानसभा-चार के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंगवानी, विधानसभा-पांच के भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र हार्डिया, विधानसभा-पांच के ही कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनाराण पटेल, विधानसभा-एक के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला, विधानसभा-तीन के भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला, विधानसभा-एक और दो के भाजपा प्रत्याशी एक साथ पहुंचे थे। उनके साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, गौरव रणदीवे भी मौजूद थे।