रतलाम के बेटे मयंक से मिलकर खिले चेहरे लोगों के, कहा पूरा समर्थन देकर दादा को जिताएंगे
Ratlam : शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने गांधी नगर स्थित श्री राधाकृष्ण मन्दिर में पूजा अर्चना कर वार्ड 1 व 2 में जनसम्पर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान मयंक जाट से मिल क्षेत्र की जनता के चेहरे खिल उठे। क्षेत्रवासियों ने मयंक को अपना दुलार और आशीर्वाद दिया। मयंक ने वार्ड 1 व 2 के रहवासियों के प्रेम स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा को भारी बहुमत से विजय दिलवाने का आग्रह किया।
इसके प्रति उत्तर में क्षेत्र की जनता ने मयंक को विश्वास दिलाया कि अपना अमूल्य मत कांग्रेस को देकर पारस दादा को विजयश्री दिलवाएंगे। इसके पूर्व मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने चांदनी चौक में जनसंपर्क किया। इस दौरान फुटकर फल विक्रेता मनोहर कथार से कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा ने भेंट की। यहां पारस सकलेचा को उन्होंने फल खिलाकर आशीर्वाद दिया।
मनोहर कथार ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा सुलभ हैं हम अपनी बात कभी भी उनको बोल सकते हैं। वार्ड 44 और 21 के जनसंपर्क रहा। शाम को विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने वार्ड में भ्रमण करना प्रारंभ किया।
कल इन क्षेत्रों में करेंगे सकलेचा जनसंपर्क!
1 नवंबर की सुबह 10 बजे कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा वार्ड नंबर 32 व 33 में जनसंपर्क करेंगे। डाट की पुल, दो बत्ती, फ्रीगंज, मनोहर होटल की गली, दिल बहार चौराहा से पुलिस चौकी, दो बत्ती पुलिस चौकी, पुलिस लाइन, न्यू रोड, शास्त्री नगर, डॉ अजय जैन वाली गली, गुरु तेग बहादुर स्कूल वाली रोड, साई बाबा वाली रोड, राजीव गांधी सिविक सेंटर, राजपूत बोर्डिंग, शास्त्री नगर फोरलेन, पावर हाउस रोड, पत्रकार कॉलोनी, राजस्व कॉलोनी होते हुए मयंक जाट के निवास पर जनसंपर्क को विराम दिया जाएगा।
शाम को 5 बजे से जनसंपर्क वार्ड नंबर 45 व 49 में रहेगा। वार्ड नंबर 49 शहीद चौक से प्रारंभ किया जाएगा। रानी जी का मंदिर, ब्राह्मणों का वास, आबकारी चौराहा, लोहार रोड, नीम चौक, धान मंडी, नाहरपुरा, डालू मोदी चौराहा, डॉक्टर देवी सिंह की गली तथा गणेश देवी से नोलईपूरा चौमुखी पुल, आजाद चौक, चांदनी चौक, तोपखाना, गौशाला रोड, जाटों का वास कुम्हारी कुआं, शीतला माता से तोपखाना राकेश झालानी के घर पर समापन होगी।
जनसंपर्क के दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे शामिल
जनसंपर्क में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, क्षेत्रीय पार्षद भावना हितेश पेमाल, किशन दा, केसर बाई, विजय कंडारे, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मिनाक्षी सेन, संजय दवे, अमरसिंह शेखावत, जोएब आरिफ, मुकेश कोठारी, शांतू गवली, टीनू मेन, डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत, सुशील मेहता, कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, मुस्तफा आदि कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।