Caught With Cash : साढ़े 18 लाख रूपए नगदी सहित दो गिरफ्तार!
Indore : जिले में निर्वाचन के दौरान नकद राशि के अवैध रूप से लाने ले जाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। FST (फ्लाईंग स्कॉट टीम) एवं SST टीमों को जिले में लगाया गया है। विधानसभा राऊ क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई में साढ़े 18 लाख रूपये नगदी सहित दो व्यक्ति पकड़ाए है। दोनों व्यक्ति उक्त राशि का परिवहन बिना किसी वैधानिक कागजात के कर रहे थे।
बड़ी मात्रा में ले जाई जा रही नकद राशि के संबंध में जांच एवं पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि यह कार्रवाई राऊ विधानसभा क्षेत्र में गठित एफएसटी दल क्रमांक-एक के प्रभारी कुलदीप इंगले, सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, आरक्षक प्रमोद त्यागी व अजय तोमर थाना भंवरकुआं द्वारा की गई।
बताया गया कि दोपहर ढाई बजे एप्पल हॉस्पिटल के पीछे दो युवकों रोशन की रैंडम जांच की गई। रैंडम जांच में 18 लाख 50 हजार रुपये जब्त किए गए। इनके पास से नगदी सहित दो मोटरसाइकिल व तीन मोबाईल फोन कार्यवाही में जब्त हुए। उन्हें आगामी कार्यवाही करते हुए रिटर्निंग अधिकारी राकेश परमार द्वारा जब्त राशि को कोषालय में जमा कराया गया व नियमानुसार आयकर विभाग को सूचित किया गया। आयकर विभाग द्वारा आगामी कार्यवाही की जाएगी।
पकडे गए युवकों से पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गौरव साहू (22 साल) निवासी दतिया हाल मुकाम भोलाराम मार्ग रिंग रोड तथा प्रतीक रोशन (20 साल) निवासी स्कीम नं. 136 सिक्का स्कूल के पास विजय नगर होना बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों से उनके द्वारा ले जाई जा रही नगद रकम के संबंध में पूछताछ एवं जांच की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।