पुलिस की ज्यादती को लेकर व्यापार प्रकोष्ठ ने ADM डॉ शालिनी श्रीवास्तव को सौंपा ज्ञापन!

मप्र कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष धनोतिया से डांगी ने दुरभाष पर चर्चा कर व्यथा बताई!

1088

पुलिस की ज्यादती को लेकर व्यापार प्रकोष्ठ ने ADM डॉ शालिनी श्रीवास्तव को सौंपा ज्ञापन!

 

 

Ratlam : खरीददारी करने वाले ग्राहकों और व्यापारियों को पुलिस विभाग द्वारा रोककर उनकी चैकिंग की जा रही हैं और बेवजह उनकी नकल राशि या सोना चांदी जप्त की जा रही हैं।ऐसे में व्यापारियों और ग्राहकों में दहशत हैं और व्यापार पर प्रभाव पड़ रहा हैं।ग्राहकों के खरीददारी करने बाजार में नहीं आने से सभी तरह का व्यवसाय प्रभावित हो रहा हैं।

 

इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।इस बात को लेकर रतलाम जिला कांग्रेस उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशाल डांगी तथा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने संयुक्त कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की हैं कि

व्यापारी वर्ग को बेवजह परेशान किया जा रहा हैं।पुलिस की चैकिंग से ग्राहकों में भय बना हुआ हैं वह पकड़े जाने के भय से बाजार नहीं आ रहें हैं।इन सब बातों को लेकर सोमवार दोपहर में जिला कांग्रेस उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा जिला प्रशासन की एसडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।

IMG 20231102 WA0004

ज्ञापन में पुलिस की कार्यवाही पर रोक लगाने का जिक्र किया गया।पदाधिकारियों ने कहा कि

रतलाम शहर और जिले भर में व्यापारीयों को परेशान किया जा रहा हैं।आचार संहिता के नाम से व्यापारी के माल को जब्त किया जा रहा हैं।जिससे व्यापारी वर्ग काफी भयभीत हैं। सौंपें गए ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय छाजेड़ ने किया।

 

इस अवसर पर संयुक्त व्यापारी संघ के सोनू व्यास, अंकित सिसोदिया,मनोज शर्मा,पियूष बाफना,अप्पू जैन,ओमप्रकाश शर्मा,प्रकाश लोढ़ा,राजेश भंडारी सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।

 

इसके साथ ही जिला कोंग्रेस उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष विशाल डांगी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष जयप्रकाश धनोतिया से दूरभाष पर चर्चा करते हुए

कहा कि रतलाम में सराफा व्यवसायियों को बेवजह परेशान किया जा रहा हैं।जबकि व्यापारी पूर्ण रूप से

वैध तरीके से व्यापार कर सरकार को आयकर और जीएसटी अदा करते हैं।वहीं ई बिल के माध्यम से स्टाक बुलवाया जाता हैं।फिर भी हमें मुसीबतों से दो हाथ होना पड़ता है।जो व्यापारियों के साथ अन्याय और ज्यादती हैं।

 

इस पर धनोतिया ने डांगी को आश्वस्त किया कि मैं चुनाव आयोग को सूचित कर इस संदर्भ में निराकरण करने हेतु प्रयास करूंगा।