PMLA Case : ड्रग्स से जुड़े मामले में AAP विधायक कुलवंत सिंह के यहां ED का छापा!

मोहाली के अलावा, अमृतसर और लुधियाना में भी कई जगह तलाशी!

449

PMLA Case : ड्रग्स से जुड़े मामले में AAP विधायक कुलवंत सिंह के यहां ED का छापा!

 

Mohali (Punjab) : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ड्रग्स से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मंगलवार को पंजाब में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इसमें सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलवंत सिंह के मोहाली स्थित परिसर की भी तलाशी ली गई। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि उक्त जांच में मोहाली के अलावा, अमृतसर और लुधियाना में भी कई स्थानों की तलाशी ली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत शुरू की गई ईडी जांच पंजाब पुलिस के एक मामले पर आधारित है, जो नशीले पदार्थों और ड्रग्स की तस्करी के मामलों से जुड़ा है।
ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए, शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ईडी ने दिल्ली और पंजाब के शराब घोटाले के सिलसिले में AAP विधायक कुलवंत सिंह पर छापा मारा है।
दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद को तलब करने के बाद अब ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले के पंजाब लिंक पर काम करना शुरू कर दिया। ईडी के अनुसार, पंजाब एक्साइज घोटाले में किए गए 550 करोड़ रुपए के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए यह कवायद जरूरी है। इसमें सीएम भगवंत मान, हरपाल चीमा मुख्य दोषी हैं और मुख्य लाभार्थी आम आदमी पार्टी है।