Effect of Storm : रेलवे ने 95 ट्रेन समुद्री तूफ़ान के कारण रेलवे ने ट्रेन रद्द की

अभी और भी ट्रेनों के रद्द होने की आशंका

516
(Oxygen Support)

New Delhi : समुद्री तूफान ‘जवाद’ (Sea storm ‘Jawad’) के कारण रेलवे ने 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया। इनमें नई दिल्ली से पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस के साथ भुवनेश्वर से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस शामिल है। ये ट्रेनें 2 से 4 दिसंबर तक बंद रहेंगी। 6 महीने में दूसरी बार तूफान ने ट्रेनों का रास्ता रोका है। मई के अंतिम सप्ताह में चक्रवात ‘यास’ की वजह से ट्रेने रद्द करना पड़ी थी।

रेलवे ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दक्षिण भारत की ट्रेनें कई दिनों के लिए रद्द की गई थी। तूफान को के खतरे को देखते हुए पूर्व तटीय रेलवे (East Coast Railway) ने 95 ट्रेनों को रद्द किया गया। कुछ और ट्रेन रद्द हो सकती हैं। अंडमान सागर के पास से जन्म लेने वाला चक्रवात इस बार बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर और हिंद महासागर को भी प्रभावित कर रहा है। ऐसे में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
तूफान के कारण 2 दिसंबर से ही पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द कर दी गई। धनबाद से चलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस 3 दिसंबर को रद्द रहेगी। इस ट्रेन के 6 दिसंबर को अलेप्पी से भी रद्द रहने की संभावना है। इनके साथ ही 4 दिसंबर को भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, पुरी आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस, पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई।
बारिश से रेलवे ट्रैक पर जलजमाव हो सकता है। रेलवे की सिगनलिंग सेवा समेत दूसरे उपकरण प्रभावित हो सकते हैं। बिजली के पोल भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। रेलवे ने तूफान प्रभावित रेल मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों को इसीलिए रद्द किया है। तूफान के कारण एकाएक ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों पर दोहरी मार पड़ गई। कोहरे की वजह से पहले ही रेलवे ने देश के कई हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों को एक दिसंबर से एक मार्च तक रद्द कर दिया है। दर्जनों ट्रेनों के फेरे भी घटा दिए गए हैं कोहरे के साथ साथ अब चक्रवात के कारण भी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।