पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह सहित 35 भाजपा कार्यकर्ता पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित

1052
Countdown Begins
BJP Leaders not Happy

पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह सहित 35 भाजपा कार्यकर्ता पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित

 

भोपाल: विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य करने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में 35 भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि इन 35 कार्यकर्ताओं में पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला, पूर्व विधायक रसाल सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल है।