Prisoner’s Late Night Operation : कैदी के गले में आर-पार हुई रॉड, एमवाय में रात 2 बजे ऑपरेशन!
Indore : एक कैदी के गले में लोहे की रॉड आर-पार हो गई थी, जिसकी एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने रात 2 बजे तक सर्जरी की और उसकी जान बचाई। मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ है। 34 वर्षीय मरीज जिला जेल में कैदी है।
घटना के दिन 30 अक्टूबर की देर रात को उसे एमवाय अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में लाया गया था। मरीज को लोहे की एक रोड गले के आर-पार हो गई थी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जांच करने पर पाया कि राड स्वर यंत्र में घुसी हुई थी, इस वजह से मरीज का दम घुटने लगा था।
मरीज को नाक-कान गला विभाग के डॉ जगराम वर्मा ने देखा और तुरंत सर्जरी के डॉ अरविंद घनघोरिया को रात में ही सूचित किया।
डॉ घनघोरिया ने बताया कि रात की स्थिति देखकर तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। रात दो बजे सर्जरी विभाग, एनेस्थीसिया विभाग और नाक-कान, गला विभाग ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर यह जटिल ऑपरेशन शुरू किया। देर रात तक चले ऑपरेशन के बाद मरीज को दो दिन आईसीयू में रखा गया। अब वह स्वस्थ है होकर खतरे से बाहर है। बताया गया कि ऐसे जटिल आपरेशन सिर्फ बड़े अस्पतालों में ही संभव है, जहां सभी विशेषज्ञ शीघ्र ही उपलब्ध हो जाते है।
इस टीम वर्क पर एमवाय अस्पताल की टीम में एक अनोखा जोश है और मरीज की जान बचाने पर प्रसन्नता है। मरीज ने बताया कि जेल में गिरने के दौरान रॉड गले में फंस गई थी।