कप्तान शाकिब और शांतो के अर्धशतक, तंजीम को 3 विकेट

श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम, बांग्लादेश ने तीन विकेट से हराया

445

कप्तान शाकिब और शांतो के अर्धशतक, तंजीम को 3 विकेट

 

नई दिल्ली: विश्व कप के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया । इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन बनाए। बांग्लादेश ने सात विकेट खोकर 282 रन बना लिए और मैच जीत लिया।

 

 

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑलआउट हो गई। 280 रन का टारगेट बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कप्तान शाकिब अल हसन ने 82 और नजमुल हसन शांतो ने 90 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 149 बॉल पर 169 रन की साझेदारी की।

इस जीत से टीम वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है, जबकि श्रीलंका 8 नंबर पर पहुंच गई है।

\\मदुशंका ने वर्ल्ड कप पावरप्ले में 16वां विकेट लिया, सबसे ज्यादा बांग्लादेशी आउट

280 रन का स्कोर चेज करते हुए बांग्लादेश ने औसत शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 57 रन बनाए। इस दौरान लिट्‌टन दास का कैच भी छूटा, हालांकि वे जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके।

तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर कुसल परेरा ने डीप लेग पर लिट्‌टन दास का कैच छोड़ा। यह ओवर मदुशंका डाल रहे थे। मदुशंका ने पावरप्ले के अंदर तंजिद हसन को 9 और लिट्‌टन दास को 23 रन पर पवेलियन भेजा।मदुशंका ने इस वर्ल्ड कप के पावरप्ले में 16वां विकेट लिया, जबकि बांग्लादेश ने 18वां विकेट गंवाया । बांग्लादेश इस टूर्नामेंट के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम है।

श्रीलंकाई टीम 279 रन पर ऑलआउट, असलंका का शतक

श्रीलंकाई टीम दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑलआउट हो गई।

चरिथ असलंका ने 108 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने 41-41 रन बनाए। एंजलो मैथ्यूज टाइम आउट हो गए। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने।बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने 3 विकेट लिए। शोरिफुल इस्लाम और कप्तान शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट लिए।

आखिरी 10 ओवर में 57 रन में 4 विकेट गिरे

श्रीलंकाई टीम डेथ ओवर में अपने स्कोर को 300 पार नहीं पहुंचा सकी। टीम ने आखिरी के 10 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 57 रन बनाए। श्रीलंका 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑलआउट हो गई।

 

संक्षिप्त स्कोर:

श्रीलंका: 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑल आउट (पथुम निसांका 41, सदीरा समरविक्रमा 41, चैरिथ असलांका 108, धनंजय डी सिल्वा 34; शाकिब अल हसन 2/57, तंजीम हसन साकिब 3/80, शोरफुल इस्लाम 2/52)।

बांग्लादेश: 41.1 ओवर में 7 विकेट पर 282 (नजमुल हुसैन शांतो 90, शाकिब अल हसन 82; दिलशान मदुशंका 3/69)।