MP Election:शिवराज खतरनाक मूड में हैं

602

MP Election:शिवराज खतरनाक मूड में हैं

 

वरिष्ठ पत्रकार रमण रावल का राजनीतिक विश्लेषण

————————————————————————-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बार-बार यह साबित किया है कि वे प्रदेश में भाजपा का सशक्त चेहरा हैं। प्रकारातंर से इसे एकमात्र भी कह सकते हैं। इसे सही ठहराने के लिये शिवराज कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे। इन दिनों जिस शिद्दत के साथ वे चुनावी रंग में डूबे नजर आ रहे हैं, वैसा तो दूर-दूर तक कोई नहीं दिखाई देता। वे भाजपाई नेता भी नहीं, जिनके नाम शिवराज के विकल्प के तौर पर गाहे-बगाहे चलते रहते हैं। सभायें, रैलियां,सड़क सगंत हो या दर-दर पर दी जा रही दस्तक हो,शिवराज का कोई सानी नहीं । जहां यह चर्चा रहती है कि शिवराज ही मप्र में भाजपा हो गये हैं तो वहीं आलाकमान तक यह महसूस कर रहा है कि शिवराज की उपस्थिति ऐसी हो चली है, जैसे कहा जाता है ना कि व्यक्ति से कहीं लंबी तो उसकी परछाई दिख रही है। शिवराज का मामला कुछ ऐसा ही नजर आता है।

IMG 20231104 WA0086

दल और विपक्ष में भी अब तो आम तौर पर यह माना जाने लगा है कि मप्र भाजपा याने शिवराज। उनकी यह छवि जहां जनता-जर्नादन के बीच उनकी लोकप्रियता का पैमाना होती है तो अपने ही राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष वह नकारात्मक संदेश देती है। संभवत: इसीलिये करीब दो साल से शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अटकलें कभी मद्धम तो कभी तेज चलती रही, लेकिन वे अपनी जगह अडिग रहे। इतना ही नहीं तो उनकी पकड़ अपेक्षाकृत ज्यदा मजबूत होती रही। प्रदेश में भाजपा के चर्चित,लोकप्रिय चेहरे के तौर पर स्थपित होने की वजह से ही शायद केंद्रीय नेतृत्व चुनावी वर्ष में उन्हें हटा पाने की जोखिम नहीं ले पाया। नेतृत्व की इस लाचारी या पसोपेशपन को शिवराज ने भी भली भांति जान लिया और दे दनादन पर उतर आये । ऐसे में कभी-कभी तो यह भी लगने लगता है कि शिवराज अपने आलाकमान खुद ही हैं । बहरहाल।

प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिये जहां प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई तो लगा कि पंछी के पंख छांटने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन जैसे-जैसे नर्मदाजी में पानी बहा, सतह पर जमी काई भी छंटने लगी और बहते साफ पानी में जो छवि चमकती दिखाई दी, वो शिवराज की ही थी। बाद में जितनी भी सूचियां जारी हुईं, वे शिवराजमय ही रहीं। 70 से 80 साल तक के प्रत्यासी घोषित किये गये। दो-तीन बार हारे गये प्रत्याशी फिर से नवाजे गये। जिन मंत्रियों की छवि अपने इलाके में कमजोर थी और कार्यकर्ताओं तक में जिनके प्रति नाराजी थी, वे भी टिकट पाने मे कामयाब रहे तो शिवराज के ही कारण। याने आलाकमान ने चुनावी बेला मे शिवराज को कमजोर करना उचित नहीं समझा या इसे सही मौका नहीं माना या अंतरमन से यह मान लिया कि चुनावी वैतरणी पार करना है तो मल्ला्ह तो शिवराज को ही रखना होगा। किसी अन्य प्रांतीय क्षत्रप के हाथ पतवार थामने जितने मजबूत नजर नहीं आये।

IMG 20231031 WA0089

जब शिवराज सिंह चौहान को भी खातिरी हो गई कि उन्हें दरकिनार कर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता तो फिर से उनमें जोश का संचार हुआ और वे प्रदेश को अपने तरीके से नापने निकल पड़े। अब वे धुंआधार सभायें कर रहे हैं, सड़क भ्रमण कर रहे हैं। मतदाताओं को गले लगा रहे हैं,बहनों को दुलार कर रहे हैं। भांजियों के सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दे रहे हैं। दीवाली पूर्व लाड़ली बहनों को तोहफे के रूप में 1250 रुपये की किस्त भी जारी कर दी। कहीं चुनावी मजमे में झांझ-मजीरे बजा रहे हैं तो कहीं नृत्य कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 11 01 at 17.56.07

इसमें दो मत नहीं कि शिवराज जहां भी जाते हैं ,जन समुदाय उन्हें हाथोहाथ लेता है। वे भी मंच पर घूम-घूम कर अपनी बात कहते हैं और जनता से हामी भी भरवाते हैं। उनके इस तरीके की दूसरे नेता भी नकल करने लगे हैं। इससे जनता से सीधा जुड़ाव हो जाता है। यह भी उल्लेखनीय है कि हेलिकॉप्टर से मंच तक आते हुए लोग उनसे मिलने,हाथ मिलाने,फोटो खिंचवाने को टूटे पड़ते हैं। वे खुद भी भीड़ के बीच बिदास पहुंच जाते हैं और खूब तस्वीरें उतरवाते हैं। यह लोगों के बीच उनके आकर्षण को दर्शाता है। इस तरह से शिवराज यह स्थापित करने में सफल रहे कि वे आज भी प्रदेश में लोकप्रिय हैं और जनता से उनका सीधा जुड़ाव है।

 

शिवराज के लिये यह विधानसभा चुनाव केवल मुख्यमंत्री पद फिर से पाने का माध्यम नहीं है। यह फैसला तो अंतत: केंद्रीय नेतृत्व लेगा, किंतु इससे मिलने वाले परिणामों से शिवराज का राजनीतिक भविष्य का निर्धारण भी होगा। जिस तरह से इन दिनों चर्चा चल रही है कि 2024 में शिवराज को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है,उसके परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी आवश्यक है। आने वाले दिनों में शिवराज का तूफानी अंदाज और बढ़ता हुआ दिखेगा ।

Author profile
thumb 31991 200 200 0 0 crop
रमण रावल

 

संपादक - वीकेंड पोस्ट

स्थानीय संपादक - पीपुल्स समाचार,इंदौर                               

संपादक - चौथासंसार, इंदौर

प्रधान संपादक - भास्कर टीवी(बीटीवी), इंदौर

शहर संपादक - नईदुनिया, इंदौर

समाचार संपादक - दैनिक भास्कर, इंदौर

कार्यकारी संपादक  - चौथा संसार, इंदौर

उप संपादक - नवभारत, इंदौर

साहित्य संपादक - चौथासंसार, इंदौर                                                             

समाचार संपादक - प्रभातकिरण, इंदौर      

                                                 

1979 से 1981 तक साप्ताहिक अखबार युग प्रभात,स्पूतनिक और दैनिक अखबार इंदौर समाचार में उप संपादक और नगर प्रतिनिधि के दायित्व का निर्वाह किया ।

शिक्षा - वाणिज्य स्नातक (1976), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन

उल्लेखनीय-

० 1990 में  दैनिक नवभारत के लिये इंदौर के 50 से अधिक उद्योगपतियों , कारोबारियों से साक्षात्कार लेकर उनके उत्थान की दास्तान का प्रकाशन । इंदौर के इतिहास में पहली बार कॉर्पोरेट प्रोफाइल दिया गया।

० अनेक विख्यात हस्तियों का साक्षात्कार-बाबा आमटे,अटल बिहारी वाजपेयी,चंद्रशेखर,चौधरी चरणसिंह,संत लोंगोवाल,हरिवंश राय बच्चन,गुलाम अली,श्रीराम लागू,सदाशिवराव अमरापुरकर,सुनील दत्त,जगदगुरु शंकाराचार्य,दिग्विजयसिंह,कैलाश जोशी,वीरेंद्र कुमार सखलेचा,सुब्रमण्यम स्वामी, लोकमान्य टिळक के प्रपोत्र दीपक टिळक।

० 1984 के आम चुनाव का कवरेज करने उ.प्र. का दौरा,जहां अमेठी,रायबरेली,इलाहाबाद के राजनीतिक समीकरण का जायजा लिया।

० अमिताभ बच्चन से साक्षात्कार, 1985।

० 2011 से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना वाले अनेक लेखों का विभिन्न अखबारों में प्रकाशन, जिसके संकलन की किताब मोदी युग का विमोचन जुलाई 2014 में किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भी किताब भेंट की गयी। 2019 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के एक माह के भीतर किताब युग-युग मोदी का प्रकाशन 23 जून 2019 को।

सम्मान- मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित राहुल बारपुते आंचलिक पत्रकारिता सम्मान-2016 से सम्मानित।

विशेष-  भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा 18 से 20 अगस्त तक मॉरीशस में आयोजित 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में सरकारी प्रतिनिधिमंडल में बतौर सदस्य शरीक।

मनोनयन- म.प्र. शासन के जनसंपर्क विभाग की राज्य स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति के दो बार सदस्य मनोनीत।

किताबें-इंदौर के सितारे(2014),इंदौर के सितारे भाग-2(2015),इंदौर के सितारे भाग 3(2018), मोदी युग(2014), अंगदान(2016) , युग-युग मोदी(2019) सहित 8 किताबें प्रकाशित ।

भाषा-हिंदी,मराठी,गुजराती,सामान्य अंग्रेजी।

रुचि-मानवीय,सामाजिक,राजनीतिक मुद्दों पर लेखन,साक्षात्कार ।

संप्रति- 2014 से बतौर स्वतंत्र पत्रकार भास्कर, नईदुनिया,प्रभातकिरण,अग्निबाण, चौथा संसार,दबंग दुनिया,पीपुल्स समाचार,आचरण , लोकमत समाचार , राज एक्सप्रेस, वेबदुनिया , मीडियावाला डॉट इन  आदि में लेखन।