Double Murder : मानसिक बीमार बेटे ने पिता और बहन की हत्या कर दी!

घटना का दो दिन बाद पता चला जब लोगों को बदबू आई!

908
Brother Murders Brother

Double Murder : मानसिक बीमार बेटे ने पिता और बहन की हत्या कर दी!

Indore : यहां दोहरे हत्याकांड में एक बुजुर्ग और उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। बुजुर्ग रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे। जानकारी के मुताबिक, बताया गया कि बेटे ने ही अपने पिता और बहन को मारा है। हत्या के बाद वह भाग गया, पुलिस उसकी तलाश कर है।

बताया गया कि कथित हत्यारे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसे बीमार भी बताया जा रहा है। आसपास के लोगों को दो दिन से कोई नहीं दिखा तो बुधवार शाम कुछ लोग घर के पास पहुंचे। यहां तेज बदबू आई। बताया गया कि बुजुर्ग किशोर धामंदे के बेटे पुल्कित धामंदे पर इन हत्याओं की आशंका है। पुलिस के अनुसार पूर्व बैंक कर्मचारी किशोर धामंदे और उनकी बेटी रमा धामंदे की हत्या की गई है। दोनों के शव बंद कमरे में मिले। किशोर धामंदे 76 साल के थे। वहीं उनकी बेटी रमा करीब 53 साल की थीं। पुल्कित मेंटल डिसऑर्डर से पीड़ित बताया जा रहा। बुधवार शाम कुछ लोग घर के पास पहुंचे तो इस घटना का पता चला।

धामंदे परिवार इंदौर के संयोगितागंज इलाके के नौलखा चौराहा की आईडी बिल्डिंग में रहते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों हत्याएं दो दिन पूर्व की गई। यहां तेज बदबू आई जबकि घर का ताला बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।