रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam MP: मणिपुर के इम्फाल में रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील के ग्राम मावता का सपूत शहीद हो गया।शहीद की शहादत की सूचना उसके परिजनों को मिली तो परिजन सहित समूचे गांव में मातम छा गया।
शहीद की पार्थिव देह गुरुवार देर रात इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची, वहां से सेना के वाहन और टुकड़ी द्वारा पार्थिव देह लेकर रतलाम पहुंची रतलाम से पार्थिव देह जावरा में रखा गया है। जहां से शहीद की पार्थिव देह उनके गांव पहुंचेगी, जहां सेन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ग्राम मावता निवासी जवान लोकेश पिता मुकेश कुमावत 22 वर्ष जो बुधवार सुबह 7 बजे ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हुआं है।लोकेश के शहीद होने की सूचना जब ग्रामीणों को पता चली तो हर कोई स्तब्ध रह गया। लोकेश की शहादत का जीतना दु:ख परिजनों को है,उतना ही ग्रामीणों को है, लेकिन उन्हे लोकेश की शहादत पर गर्व भी है।
वहीं दूसरी और जिला पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारियां भी शुरू कर दी गई थी,आज पूरे सम्मान के साथ शहीद का गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
लोकेश का सेना में चयन वर्ष 2019 में हुआ था।बीते तीन वर्ष से वह सेना में रहकर देश सेवा में लगा था।परिवार में लोकेश के पिता के अतिरिक्त,माता रेखाबाई, छोटा भाई विशाल व अन्य सदस्य भी है।
देखिए वीडियो: जब मां ने बेटे को तिलक लगाकर बिदा किया था
लोकेश के पिता खेती से परिवार का पालन पोषण करते है।बता दें कि परिवार के कुछ सदस्यों को गुरुवार रात तक यही जानकारी थी कि लोकेश शहीद हुआ है।जिन्होंने अपने परिवार में इस बात को नहीं बताया।गांव के पंचायत भवन के पास भूमि पर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।